कोरोना महामारी के बीच मालदीव गए सितारों पर भड़के नवाजुद्दीन, बोले- कुछ तो शर्म करो
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्मी दुनिया के उन सितारों पर भड़ास निकाली है, जो कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मालदीव की सैर कर रहे हैं। उनका कहना है कि जहां पूरी दुनिया महामारी से जूझ रही है, लोग इतने मुश्किल हालातों से गुजर रहे हैं ,वहीं, ये सितारे पैसे फेंक रहे हैं। आइए जानते हैं नवाजुद्दीन ने इस बारे में और क्या कुछ कहा।
छुट्टी पर जाना इतना गलत नहीं, जितना दिखावा करना- नवाजुद्दीन
बॉलीवुड सितारों का मालदीव जाना पिछले कई दिनों से चर्चा में है। कई जाने-माने सितारे मालदीव में छुट्टी मनाते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। नवाजुद्दीन ने स्पॉटबॉय से कहा, "ये मनोरंजन जगत के सितारे वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। लोगों के पास खाना नहीं है और आप पैसे फेंक रहे हो। कुछ तो शर्म करो। मेरे ख्याल से छुट्टियों पर जाना इतना गलत नहीं है, जितना इसका दिखावा करना है।"
नवाजुद्दीन बोले- मालदीव को तमाशा ही बना दिया है
नवाजुद्दीन ने कहा, "वैसे सितारे बात करेंगे भी किस बारे में? एक्टिंग? वे दो मिनट बाद ही इससे बाहर हो जाएंगे। इन लोगों ने मालदीव को तमाशा बना दिया है। पता नहीं कि पर्यटन इंडस्ट्री के साथ इनकी क्या सांठ-गांठ है?" उन्होंने कहा, "इंसानिसत के नाते इन छुट्टियों को अपने तक ही रखें। यहां हर तरफ बस परेशानी है। कोविड के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। थोड़ा तो नर्मदिल रखो। इस तरह से परेशान व्यक्ति पर तंज न कसें।"
श्रुति हासन ने भी खुलकर जाहिर की थी नाराजगी
पिछले दिनों अभिनेत्री श्रुति हासन ने सितारों की मालदीव वेकेशन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, "मैं किसी को रोक नहीं सकती, लेकिन देश में फैली महामारी और ऐसे दुखद माहौल में छुट्टियां मनाने के लिए जाना असंवेदनशील है।" उन्होंने कहा, "यह ऐसा वक्त नहीं है कि आप बिना मास्क के पूल या समुद्र किनारे मस्ती करें। यह मुश्किल वक्त है और कई लोग ऐसी कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।"
राइटर शोभा डे ने भी लगाई थी लताड़
इससे पहले राइटर और कॉलमनिस्ट शोभा डे ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "ये आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने का समय नहीं है। मदद नहीं कर सकते तो चुपचाप घर पर बैठें। ये कोई फैशन वीक नहीं हैं।" उन्होंने लिखा, "जो भी गोवा और मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं, उन्हें बता दूं कि यह महामारी का दौर है। कृपया असंवेदनशील और बेवकूफ ना बनें। आप पूरी तरह से अंधे, बहरे हो चुके हैं, जो स्थिति को नहीं देख रहे हैं।"
यहां देखें शोभा डे का पोस्ट
कई सितारे मालदीव गए तो कुछ लौट आए हैं
महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बाद कई बॉलीवुड सितारे छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचे हुए हैं। टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा तन्ना और सारा अली खान जैसे कई सितारे मालदीव और गोवा पहुंचे हैं। ये सितारे वहां से अपनी छुट्टियां मनाते हुए तस्वीर भी साझा कर रहे हैं। दूसरी तरफ माधुरी दीक्षित और जान्हवी कपूर मालदीव से छुट्टी मनाकर मुंबई लौट आई हैं। इन सितारों को सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल किया जा रहा है।
जानिए देश में कैसे हैं कोरोना के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण के 3,46,786 नए मामले सामने आए और 2,624 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,66,10,481 हो गई है और 1,89,544 मरीजों को इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 41,61,676 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 63,252 लोगों की मौत हुई है।