दिल्ली: अमित शाह से बैठक के बाद बोले केजरीवाल- सभी पार्टियां शांति बहाली की कोशिश करेंगी
क्या है खबर?
दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी।
इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा, भाजपा नेता मनोज तिवारी और रामबीर सिंह बिधुड़ी और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए।
इस बैठक में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा और उसके बाद बनी स्थितियों को लेकर चर्चा की गई। गौरतलब है कि हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी
बैठक सकारात्मक रही- केजरीवाल
बैठक समाप्त होने के बाद केजरीवाल ने कहा कि हर कोई चाहता है कि हिंसा रुके। बैठक सकारात्मक रही। सबने तय किया कि सभी पार्टियां दिल्ली में वापस शांति बहाली का प्रयास करेंगी। गृहमंत्री ने पुलिस की कमी ने होने देने का आश्वासन दिया है।
दिल्ली में हिंसा
दिल्ली की स्थिति पर अमित शाह की दूसरी बैठक
दिल्ली की स्थिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की यह दूसरी बैठक थी। सोमवार देर रात भी अमित शाह ने आला अधिकारियों के साथ बैठकर हालातों की समीक्षा की थी। केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला भी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।
अलग-अलग इलाकों में हिंसा को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ, स्पेशल ब्रांच और अलग-अलग यूनिट्स में तैनात पुलिसवालों को फील्ड में उतारा गया है। ऐहतियात के तौर पर कई मेट्रो स्टेशन बंद किए गए हैं।
प्रतिक्रिया
ऊपर से निर्देशों का इंतजार करती रहती है पुलिस- केजरीवाल
बैठक में आने से पहले केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हिंसाग्रस्त इलाकों के विधायकों ने उन्हें बताया है कि मौके पर मौजूद पुलिस ऊपर से आदेश मिलने का इंतजार करती रहती है और इस कारण वह कोई कार्रवाई नहीं कर पाती।
केजरीवाल ने सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को पुलिस के साथ मिलकर इन इलाकों में शांति मार्च निकालने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
प्रतिक्रिया
दिल्ली की सीमा सील की जाए- केजरीवाल
केजरीवाल ने मंगलवार सुबह विधायकों और अधिकारियों के साथ आपात बैठक की थी। उन्होंने सोमवार को हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कई पुलिसकर्मी और अन्य लोग घायल हुए हैं और कुछ की जान गई है। यह बेहद दुर्भाग्यपुर्ण है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सीमाई इलाकों में बाहर से लोग आकर हिंसा कर रहे हैं। उन्होंने सीमाओं को सील करने और संदिग्धों को हिरासत में लेने की मांग की है।
जानकारी
गंभीर बोले- हिंसा भड़काने के दोषी के खिलाफ हो कार्रवाई
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह इंसान कौन है, चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई भी, किसी भी पार्टी से संबंधित हो, अगर उसने कोई भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कानून व्यवस्था
हिंसा से प्रभावित इलाकों में भेजे जाएंगे अर्धसैनिक बल
मीडिया में गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, हिंसा से प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेजे जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि ब्रह्मपुरी, घौंडा, मौजपुर, चांदपुर, करावल नगर में अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस इन बलों के साथ मिलकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का दौरा करेगी। कई DCP को वहां बुलाया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस को दंगाईयों के साथ अब कड़ाई से पेश आने को कहा गया है।