
गुजरात: राजकोट के कोरोना अस्पताल में आग लगने से पांच मरीजों की मौत, जांच के आदेश
क्या है खबर?
गुजरात के राजकोट स्थित उदय शिवानंद अस्पताल में आग लगने से पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल में 30 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे।
शुरुआती जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है। अस्पताल के ICU वार्ड में सबसे पहले आग लगी। उसके बाद लपटें दूसरी जगहें फैल गईं।
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी
ICU वार्ड में भर्ती थे 11 मरीज
न्यूज18 ने DCP मनोज सिंह जडेजा के हवाले से बताया है कि अस्पताल में कुल 33 मरीज भर्ती थे।
इनमें से 11 का ICU वार्ड में इलाज चल रहा था। ICU में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। लपटों से घिरने के कारण 11 में से पांच मरीजों की मौत हो गई।
उन्होंने आगे बताया कि ICU के अलावा दूसरे वार्ड में इलाज करा रहे मरीजों को कुवाडवा रोड स्थित गोकुल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
जांच
नेता और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद
अस्पताल में आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही नगर आयुक्त उदित अग्रवाल, पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर चरण सिंह गोहिल, आपदा प्रबंधन अधिकारी प्रियांक सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और नेतागण मौके पर पहुंच गए।
उदित अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने घटना को लेकर मुख्यमंत्री रुपाणी से टेलीफोन पर बात की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जो भी इसका दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी
अस्पताल में सितंबर में शुरू हुआ था कोरोना संक्रमितों की इलाज
वहीं अस्पताल में तैनात डॉक्टर तेजस करमाता ने कहा कि सितंबर में अस्पताल में कोविड केयर शुरू करने की इजाजत मिली थी। शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल में आग लगी है। आगजनी की पूरी घटना CCTV कैमरा में कैद हो गई है।
घटना
ये हैं जान गंवाने वाले मरीजों के नाम
मौके पर पहुंच पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल ने ICU का दौरा कर घटना का जायजा लिया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में मरीजों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान रामसिंहभाई, नितिनभाई बदानी, रसिकलाल अग्रवाल, संजय राठौर और केशु अकबरी के रूप में हुई है।
फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना के सबूत जुटा रही है।
अस्पताल की कुछ तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
आग लगने के बाद अस्पताल के दृश्य
Gujarat: Five people died after a fire broke out at Shivanand COVID Hospital in Rajkot, last night.
— ANI (@ANI) November 27, 2020
CM Vijay Rupani has ordered a probe into the incident. The cause of the fire is yet to be ascertained. pic.twitter.com/aRXrGrD3NQ
पुरानी घटना
अगस्त में अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में लगी थी आग
गुजरात में कोविड अस्पतालों में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले अगस्त में अहमदाबाद के नवरंगपुर इलाके में स्थित प्राइवेट श्रेय अस्पताल में आग लगी थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हुई थी।
घटना के समय 50 बेड के इस अस्पताल में कोरोना वायरस के 45 मरीज भर्ती थे।
उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया था।