न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने तोड़ा आइसोलेशन प्रोटोकॉल, CEO ने दी वापिस भेजने की चेतावनी
बीते गुरुवार न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के छह खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया और अन्य खिलाड़ियों को भी 14 दिन तक आपस में मिलने की इजाजत नहीं थी। हालांकि, न्यूजीलैंड के डॉयरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ का कहना है कि खिलाड़ी आपस में मिल रहे हैं, साथ खाना खा रहे हैं और लगातार कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं।
अपने रूम में रहने की बजाय साथ मिलकर खाना खा रहे हैं खिलाड़ी- ब्लूमफील्ड
डॉक्टर एश्ले ब्लूमफील्ड ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी छह लोग खिलाड़ी हैं और इसी कारण अभी सभी लोगों को कोरोना हो सकने की संभावना के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, "पहले तीन दिन अपने-अपने कमरों में रहना अनिवार्य है, लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी आपस में मिल रहे हैं, खाना शेयर कर रहे हैं और बिना मास्क के घूम रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में सब साफ दिखाई दे रहा है।"
पाकिस्तानी दल को मिल चुकी है अंतिम चेतावनी
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पाकिस्तानी दल को अंतिम चेतावनी दे दी गई है। अब उन्हें क्वारंटाइन में ही रहना होगा और उन्हें ट्रेनिंग की छूट नहीं दी जाएगी। ब्लूमफील्ड ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्होंने कितनी बार ऐसा किया, लेकिन एक बार में भी इसे खराब ही माना जाएगा। शुरु से ही उन्हें हर चीज के बारे में बता दिया गया था और उनका रूम में रहना अनिवार्य था।"
बीते गुरुवार कोरोना पॉजिटिव मिले थे छह खिलाड़ी
पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी और संबंधित स्टाफ सहित 53 सदस्यीय दल का 24 नवंबर को कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसके परिणाम में छह खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी करते हुए कहा था, "संक्रमित पाए गए इन खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी के अंदर जो लक्षण पाए गए हैं, वह पहले से ही मौजूद थे, जबकि चार अन्य खिलाड़ी हाल में ही संक्रमित हुए हैं।"
एक और गलती की तो हमें घर भेज दिया जाएगा- PCB CEO
ESPNCricinfo के मुताबिक उन्हें PCB CEO वसीम खान द्वारा पाकिस्तानी टीम को भेजा गया वाइस नोट मिला है। खान ने वाइस नोट में कहा, "लड़कों, मैंने न्यूजीलैंड सरकार से बात की और उन्होंने मुझे बताया कि प्रोटोकॉल को तीन या चार बार तोड़ा गया है। उन्होंने मुझे साफ तौर पर बताया है कि यदि हम एक और गलती करते हैं तो वे हमें वापस घर भेज देंगे।"
पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टी-20: 18 दिसंबर (ईडन पार्क), दूसरा टी-20: 20 दिसंबर (सेडन पार्क), तीसरा टी-20: 22 दिसंबर (नेपिएर), पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर (बे ओवल), दूसरा टेस्ट: 03-07 जनवरी (हेग्ले ओवल)।