दिल्ली में आनंद विहार समेत कई इलाकों में वायु प्रदूषण 'गंभीर' स्तर पर, AQI 400 पार
दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। बुधवार को आनंद विहार समेत कई इलाकों में यह 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, गुरुवार सुबह 7 बजे आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 426 दर्ज किया गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। इसके बाद वजीरपुर में AQI 427 और जहांगीरपुरी में AQI का स्तर 426 दर्ज किया गया है। प्रदूषण की स्थिति रोजाना बिगड़ रही है।
अन्य इलाकों का क्या है हाल?
दिल्ली के अन्य इलाकों में शामिल अशोक विहार में AQI 417, बवाना में 411, मुंडका में 417, रोहिणी में 405 और विवेक विहार में 408 दर्ज किया गया। शादीपुर में 390, सोनिया विहार में 399, अलीपुर में 386, बुराड़ी क्रॉसिंग में 377, चांदनी चौक में 301, ITO में 358, नजफगढ़ में 363, नरेला में 383, नेहरू नगर में 386, न्यू मोती बाग में 390, पटपड़गंज में 391, पंजाबी बाग में 388 और आरके पुरम में 378 दर्ज किया गया है।
गुरूग्राम और नोएडा में कैसा है प्रदूषण
दिल्ली में केवल लोधी रोड ऐसा इलाका है, जहां का AQI 171 दर्ज किया गया है, मध्यम श्रेणी में आता है। नोएडा में सेक्टर- 125 में AQI 246, सेक्टर- 62 में 309, सेक्टर- 1 में 218 और सेक्टर- 116 में AQI 320 दर्ज किया गया है। गुरूग्राम में ग्वाल पहाड़ी में AQI 329, सेक्टर- 51 में 384, तेरी ग्राम में 246 और विकास सदन में AQI 285 दर्ज किया गया है।
AQI 400 के पार बने रहने पर लागू होगा GRAP-3 के तहत प्रतिबंध
दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 2 के तहत प्रतिबंध लागू है। अगर औसत AQI 400 के ऊपर बना रहता है तो GRAP 3 के तहत पाबंदियां लागू की जाती है। GRAP-3 के तहत पाबंदियों में काफी सख्ती की जाएगी। बता दें कि वायु प्रदूषण की स्थिति में 0-50 AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 200-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब', 401-450 को 'गंभीर' और 450-500 को 'अति गंभीर' माना जाता है।