भारत के वायु प्रदूषण में पाकिस्तान का भी हाथ, लाहौर में ज्यादा जलती है पराली
चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) के प्रोफेसर डॉ. रविंद्र खैवाल का दावा है कि भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण में पाकिस्तान का भी हाथ है। उन्होंने समाचार एजेंसी PTI से कहा, "अगर आप देखें तो पाकिस्तानी पंजाब (प्रांत) है, जैसे लाहौर, बहावलपुर और गुजरांवाला में भारत के पंजाब राज्य के मुकाबले पराली जलाने के मामले ज्यादा है। वहां पर भी कृषि का स्वरूप बिल्कुल भारत जैसा ही है।"
पाकिस्तान से आ रही हवा से बढ़ रहा प्रदूषण- खैवाल
खैवाल ने आगे कहा, "पाकिस्तान में भी धान की खेती के बाद जो फसल होती है, उसकी पराली को जलाया जा रहा है। इसके साथ ही, हवा की दिशा भारत की ओर वहां की हवा लाती है, जिससे वहां जो वायु प्रदूषण है उसका असर भारत में भी हो सकता है। जैसे-जैसे समय बढ़ेगा, वहां भी पराली जलाने की घटनाएं बढ़ेंगी। पाकिस्तान में अभी जिलेवार पराली जलाने की घटनाएं ज्यादा नहीं है, लेकिन यह आने वाले समय में बढ़ेगा।"
सुनिए, क्या बोले PGIMER के प्रोफेसर खैवाल
दिल्ली-NCR में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा
दिल्ली के आनंद विहार, जहांगीरपुरी और नजफगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार चला गया है, जो 'गंभीर' की श्रेणी में आता है। दिल्ली में पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। प्रदूषण को रोकने के प्रयास असफल नजर आ रहे हैं।