
दिल्ली: राहुल गांधी प्रजापति कॉलोनी में कुम्हारों से मुलाकात करने पहुंचे, दीये बनाए और समस्याएं सुनी
क्या है खबर?
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को अचानक दिल्ली के द्वारका में उत्तम नगर स्थित प्रजापति कॉलोनी पहुंच गए। यहां उन्होंने कुम्हारों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ मिलकर दीये बनाना सीखा और उनकी समस्याएं सुनी। राहुल गांधी 1 घंटे से अधिक समय तक यहां रहे।
यहां दिवाली के मौके पर कुम्हारों का काम तेजी से चल रहा है, वे मिट्टी के दीपक, मूर्तियां और अन्य सामान बना रहे हैं।
दौरा
आम लोगों से मिलने का सिलसिला जारी
राहुल गांधी का आम लोगों से मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों उन्होंने महाराष्ट्र में पूर्व दलित अधिकारी शाहू पटोले से मुलाकात की थी और उनके घर पर खाना खाया था।
इससे पहले हरियाणा के चुनाव के समय राहुल विदेश जाने वाले युवकों के परिवारों से मिले थे। राहुल दिल्ली में लोको पायलट और कुलियों से भी मिल चुके हैं।
उन्होंने कुछ दिन पहले रायबरेली के मिथुन नाई को सैलून का सामान भेजा था।
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी पहुंचे द्वारका
आज सुबह-सुबह राहुल गांधी पहुंचे द्वारका बिंदापुर की प्रजापत कॉलोनी में
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) October 25, 2024
दीये बनाने वालों से मुलाकात की राहुल गाँधी ने खुद भी दीये बनाने सीखे और लोगों की समस्याएं जानीं उनसे बात करी pic.twitter.com/xuRUpxLmtp