दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार, लेकिन अभी भी 'बेहद खराब'
दिल्ली में वायु प्रदूषण से हाल बेहाल है, लेकिन मंगलवार को इसमें थोड़ा सुधार दिखा। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' श्रेणी से 'बेहद खराब' श्रेणी में लौट आई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार सुबह 7ः00 बजे 396 अंक दर्ज किया गया, जो सोमवार को 437 था। आनंद विहार में 438, ओखला फेज-2 में 422 और रोहिणी में 444 AQI दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में है।
प्रदूषण रोकने के लिए अहम बैठक में लिए गए ये फैसले
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को शहर में प्रदूषण की स्थिति को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। दिल्ली में 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके अलावा कक्षा 10 और 12 को छोड़कर बाकी कक्षाओं के स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। इन कक्षाओं की भी ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा सकेगी।
दिल्ली में लागू हैं GRAP-4 की पाबंदियां
अभी वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का अंतिम और चौथा चरण लागू है। इसके तहत दिल्ली में गैर-जरूरी ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध, गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर रोक और सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल वाहनों पर भी शहर में प्रतिबंध है। इसके अलावा कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध जैसी पुराने चरणों की पाबंदियां भी लागू रहेंगी।