Page Loader
दिल्ली में बढ़ रही EV की मांग, मार्च में कुल वाहन बिक्री में 15 फीसदी हिस्सेदारी 
दिल्ली में मार्च में कुल 53,620 वाहन में 7,926 यूनिट्स EVs की बिक्री हुई है (तस्वीर: ट्विटर/@abhijeet_dipke)

दिल्ली में बढ़ रही EV की मांग, मार्च में कुल वाहन बिक्री में 15 फीसदी हिस्सेदारी 

Apr 04, 2023
04:42 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV)की बिक्री रफ्तार पकड़ रही है। यहां मार्च में हुई कुल वाहनों की बिक्री में 15 फीसदी हिस्सेदारी EVs की रही है। दिल्ली परिवहन विभाग के अनुसार, मार्च में 53,620 वाहनों की बिक्री हुई, जिनमें EVs का आंकड़ा 7,926 यूनिट्स रहा है। इनमें 20 फीसदी चौपहिया और 12 फीसदी तिपाहिया EV शामिल हैं। बता दें 2020 से अब तक दिल्ली में 1.12 लाख यूनिट्स EV की बिक्री हुई है।

बयान 

EV को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार उठा रही ये कदम 

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने TOI को बताया कि दिल्ली अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर परिणाम दिखा रही है, क्योंकि सरकार ने EV को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशनों का एक नेटवर्क स्थापित किया है। आने वाले दिनों में बस डिपो और महत्वपूर्ण जंक्शनों पर ऐसे और स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड इस साल 900 EV चार्जिंग और 103 बैटरी स्वैपिंग पॉइंट सहित 100 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।