मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा- दिल्ली में घटा वायु प्रदूषण, 30 प्रतिशत कम हुए प्रदूषक
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार ने राज्य में विकास की गति भी कम नहीं होने दी और प्रदूषण भी बढ़ने नहीं दिया।
उन्होंने कहा, "2016 के मुकाबले 2022 में वायु में प्रदूषण के कण PM 10 और PM 2.5 में 30 प्रतिशत की कमी आई है।"
केजरीवाल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर त्यागराज स्टेडियम में आयोजित पर्यावरण सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने भविष्य का जिक्र करते हुए वीडियो भी दिखाया गया।
चिंता
दिल्ली में 30 प्रतिशत अधिक पेड़ लगाए गए
वीडियो में दिखाया गया कि भारत में 2023 में वायु प्रदूषण की वजह से हर 23 सेकेंड में एक जान जा रही है और साल 2050 तक प्रदूषण से हर साल 15 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा रहे होंगे।
केजरीवाल ने बताया कि 2016 में प्रदूषण के खराब दिन 26 थे, जबकि 2022 में खराब दिनों की संख्या घटकर 6 हो गई। उन्होंने बताया कि 2013 में हरा-भरा क्षेत्र 20 प्रतिशत था, जो 2023 में 30 प्रतिशत हो गया।