G-20 के बाद अब भारत में P-20 का शिखर सम्मेलन, जानें क्या है ये
G-20 के बाद भारत अब दिल्ली में 9वें G-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P-20) की मेजबानी करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को सुबह लगभग 11 बजे दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर 'यशोभूमि' में 9वें P20 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। P-20 का उद्देश्य वैश्विक शासन में संसदीय आयाम लाना और जागरूकता बढ़ाना है। आइए जानते हैं P-20 शिखर सम्मेलन क्या है और भारत में होने वाले सम्मेलन में किन विषयों पर चर्चा होगी।
क्या है P-20 शिखर सम्मेलन?
P-20 शिखर सम्मेलन G-20 से ही जुड़ा हुआ है और यहां P का मतलब पार्लियामेंट (संसद) से है। G-20 के बाद इस सम्मेलन को आयोजित किया जाता है, जिसमें G-20 में शामिल सभी देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारी शामिल होते हैं। आमंत्रित देशों के पीठासीन भी इसमें हिस्सा लेते हैं। ये देश नागरिक समाज, निजी क्षेत्र और अन्य प्रमुख समूहों के साथ काम करते हैं। इसका उद्देश्य दुनिया की वित्तीय स्थिरता बनाए रखना और विकास को बढ़ावा देना है।
भारत में होने जा रहे P-20 सम्मेलन में किन विषयों पर होगी चर्चा?
भारत में आयोजित होने वाले इस समारोह में कुल 4 विषयों पर चर्चा होगी। पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के अनुसार, इनमें सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफार्म्स के माध्यम से लोगों के जीवन में बदलाव, महिलाओं के नेतृत्व में विकास, सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को पाने में तेजी और सतत ऊर्जा बदलाव जैसे विषय शामिल हैं। इसके अलावा प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए रखने पर विचार-विमर्श के लिए आज पर्यावरण के लिए जीवनशैली पर शिखर सम्मेलन-पूर्व संसदीय फोरम का भी आयोजन किया जाएगा।
क्या है इस बार के P-20 सम्मेलन की थीम?
भारत में होने वाले P-20 शिखर सम्मेलन की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम- एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य के लिए संसद' है। इस सम्मेलन में भारत की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हिस्सा लेंगे।
P-20 सम्मेलन में कौन-कौन होगा शामिल?
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अनुसार, शिखर सम्मेलन में न केवल G-20 देशों के बल्कि 10 अन्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिभागी भी शामिल होंगे। इसमें शामिल होने के लिए अब तक 26 अध्यक्षों, 10 उपाध्यक्षों, एक समिति अध्यक्ष और IPU अध्यक्ष सहित 50 सांसदों और 14 महासचिवों ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है। अफ्रीकी संघ के G-20 का सदस्य बनने के बाद अफ्रीका के सभी देशों की संसद पहली बार P-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
G-20 एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका शामिल हैं। इस साल भारत ने G-20 की अध्यक्षता की और सितंबर में दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ था। अगले साल ब्राजील की अध्यक्षता में रियो डी जेनिरियो में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा।