गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी का खुलासा, 2009 जम्मू बस स्टैंड धमाके के पीछे था ISI का हाथ
क्या है खबर?
दिल्ली से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अशरफ ने खुलासा किया है कि 2009 में जम्मू बस स्टैंड पर हुए बम धमाके के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) का हाथ था। इस धमाके में तीन-चार लोग मारे गए थे और इसे ISI अधिकारी नासिर के इशारों पर अंजाम दिया गया था।
उसने ISI के लिए कई जगहों की रेकी करने और हथियार प्रदान करने की बात भी स्वीकारी है।
पूछताछ
पूछताछ में हुआ खुलासा, दिल्ली हाई कोर्ट की रेकी कर चुका है अशरफ
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अभी सुरक्षा एजेंसियां अशरफ से ये जानने की कोशिश कर रही हैं कि वह कौन-कौन से बम धमाकों में शामिल रहा है और क्या दिल्ली में हुए किसी बम धमाके में वह शामिल था।
सूत्रों के अनुसार, अशरफ ने 2011 में दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर हुए बम धमाके से पहले इसके परिसर की रेकी करने की बात स्वीकारी है। उसने बताया कि धमाकों को अंजाम देने के लिए दो पाकिस्तानी आतंकी आए थे।
आतंकी मंसूबे
दिल्ली पुलिस के मुख्यालय की रेकी की कोशिश भी कर चुका है अशरफ
अशरफ ने 2011 के आसपास ITO स्थित पुराने पुलिस मुख्यालय की रेकी करने की बात भी कही है। हालांकि वह इस दौरान ज्यादा जानकारी नहीं जुटा पाया क्योंकि पुलिस लोगों को परिसर के बाहर नहीं रुकने देती है।
इसके अलावा उसने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) से संबंधित जानकारी भी पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स को भेजी।
उसने यह भी कहा कि वह ISI अधिकारी नासिर के कहने पर कई बार हथियार सप्लाई करने के लिए जम्मू-कश्मीर गया था।
जानकारी
अशरफ ने किया पांच जवानों की हत्या में शामिल होने का दावा
अशरफ ने जम्मू-कश्मीर में पांच जवानों की नृशंस हत्या में शामिल होने का दावा भी किया है। एजेंसियां इसके इस दावे की जांच कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अशरफ ईमेल के जरिए ISI अधिकारियों से संपर्क करता था।
पृष्ठभूमि
सोमवार को लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार किया गया था अशरफ
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात को अशरफ को लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार किया था। वह फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्राप्त किए गए भारतीय पहचान पत्रों के सहारे 10 साल से अधिक समय से भारत में रह रहा था।
पुलिस ने उसके पास से एक AK-47 राइफल, एक अतिरिक्त मैगजीन और 60 राउंड गोलियां, एक हैंड ग्रेनेड और 50 राउंड गोलियों के साथ दो अत्याधुनिक पिस्टल जब्त की थीं।
आतंकी
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है अशरफ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी असरफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल का रहने वाला है और वह बांग्लादेश के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था।
असरफ दिल्ली में अली अहमद नूरी के नाम से रह रहा था और पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी ISI ने उसे दिल्ली समेत भारत के अन्य हिस्सो में हमले के लिए ट्रेनिंग दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी के पास से फर्जी भारतीय पासपोर्ट भी बरामद हुआ है।