कोरोना: अमेरिका में फैल रहे XBB.1.5 सब-वेरिएंट के भारत में 7 मामले, जानें इसके बारे में
भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने गुरुवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस के XBB.1.5 सब-वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या बढ़कर सात हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, XBB.1.5 सब-वेरिएंट के सात मामलों में से तीन मामले गुजरात में, जबकि एक-एक मामला छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान और तेलंगाना में मिला है। बता दें कि अमेरिका में संक्रमण के मामलों की बढ़ोतरी के पीछे ओमिक्रॉन के इसी XBB.1.5 सब-वेरिएंट को कारण माना जा रहा है।
क्या है XBB.1.5 सब-वेरिएंट?
अमेरिका के वायरोलॉजिस्ट एरिक फेगल डिंग ने हाल ही में बताया था कि XBB.1.5 सब-वेरिएंट एक सुपर वेरिएंट है, जो अमेरिका के न्यूयॉर्क के अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के भर्ती होने का एक बड़ा कारण है। उन्होंने बताया था कि XBB.1.5 सब-वेरिएंट ओमिक्रॉन के पहले दो सब-वेरिएंट BQ.1 और XBB की तुलना में अधिक संक्रामक है और इम्युनिटी को आसानी से मात दे सकता है। एरिक के अनुसार, यह ओमिक्रॉन का एक मिश्रित वेरिएंट है और यह म्यूटेट हुआ है।
WHO ने XBB.1.5 सब-वेरिएंट को लेकर जारी की चेतावनी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने XBB.1.5 सब-वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की है। WHO की विशेषज्ञ डॉ मारिया वान केरखोव ने बुधवार को बताया था कि यह सब-वेरिएंट दुनिया के 29 देशों में मिल चुका है। उन्होंने बताया था कि XBB.1.5 सब-वेरिएंट तेजी से फैल रहा है और कोरोना वायरस के पहले मिल चुके वेरिएंट्स की जगह ले रहा है। उन्होंने कहा कि इससे दुनिया में कोविड महामारी की नई लहर आने का खतरा बढ़ गया है।
BF.7 सब-वेरिएंट के मिले सात मामले
INSACOG के अनुसार, भारत में ओमिक्रॉन के BF.7 सब-वेरिएंट के भी सात मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से पश्चिम बंगाल में चार, गुजरात में दो और ओडिशा में एक मामला सामने आया है। चीन में BF.7 सब-वेरिएंट के कारण मामले बढ़े हैं।
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की टेस्टिंग में मिले ओमिक्रॉन के 11 नए सब-वेरिएंट
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया था कि भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 11 नए सब-वेरिएंट मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर, 2022 से 3 जनवरी, 2023 तक विदेश से भारत आए 19,227 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर रेंडम टेस्टिंग की गई और 124 यात्री कोविड संक्रमित पाए गए। इन यात्रियों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग किए जाने पर ओमिक्रॉन के 11 नए सब-वेरिएंट्स पकड़ में आए।
भारत में क्या है महामारी की स्थिति?
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 228 नए मामले सामने दर्ज किए गए, जबकि संक्रमण से चार मौतें हुईं। देश में अब तक कुल 4,46,79,547 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 5,30,714 मरीजों की मौत हुई है। वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,503 है, जबकि कोरोना वायरस वैक्सीन की 2.20 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं।