Page Loader
कोरोना को लेकर कर्नाटक सरकार का आदेश, अब बंद जगहों पर मास्क पहनना जरूरी
कर्नाटक में कोरोना को लेकर बंद कमरों में भी मास्क पहनना अनिवार्य (तस्वीरः pixabay)

कोरोना को लेकर कर्नाटक सरकार का आदेश, अब बंद जगहों पर मास्क पहनना जरूरी

लेखन गजेंद्र
Dec 22, 2022
07:58 pm

क्या है खबर?

चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी अपनी ओर से आदेश जारी कर रही हैं। इसी क्रम में कर्नाटक सरकार ने बंद जगहों और वातानुकूलित जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही इंफ्लूएंजा जैसी बीमारी और सांस की गंभीर बीमारी में भी कोरोना की अनिवार्य जांच कराने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने यह जानकारी मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई के साथ हुई बैठक के बाद दी।

बचाव

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच शुरू- सुधाकर

सुधाकर ने कहा, "हम बंद स्थानों, वातानुकूलित कमरों के लिए मास्क पहनना और कोरोना जांच अनिवार्य करने जा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से दोबारा आदेश आने तक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की रैंडम जांच चलती रहेगी। जो भी पॉजीटिव मामले मिल रहे हैं उनके नमूने जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में बेड आरक्षित करने के अलावा बूस्टर शॉट के लिए भी कैंप लगाने को कहा गया है।