कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच राज्य सरकारों ने क्या कदम उठाए हैं?
चीन में तेजी से पैर पसार रही कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भारत में भी केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बैठक कर लोगों से कोरोना संबंधी गाइडलाइंस का पालन करने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की अपील की है। साथ ही उन्होंने राज्यों को कोविड संबंधी सुविधाओं का ऑडिट करने की सलाह दी है। आइये जानते हैं कि बढ़ते खतरे के बीच राज्य सरकारें क्या कर रही हैं।
कर्नाटक में इंडोर स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य
कर्नाटक सरकार ने पब, बार, रेस्टोरेंट समेत दूसरे इंडोर स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और सांस संबंधी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को सेल्फ-आइसोलेट करने को कहा गया है। अधिकारियों को बूस्टर डोज वैक्सीनेशन तेज करने को कहा गया है।
महाराष्ट्र और केरल में बढ़ेगी निगरानी
केरल- स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने उच्च-स्तरीय बैठक कर सभी जिलों को निगरानी बढ़ाने को कहा है। इसके अलावा राज्य में कोरोना टेस्ट और पॉजीटिव सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग भी बढ़ाई जाएगी। नए साल के जश्न पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। महाराष्ट्र- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि टेस्ट, ट्रेक, ट्रीट, वैक्सीनेट और गाइडलाइंस के पालन करने के मंत्र का पालन हो।
उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी टेस्टिंग
उत्तर प्रदेश- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को नए वेरिएंट की निगरानी बढ़ाने, पॉजीटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने और कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को राज्य में बूस्टर शॉट वैक्सीनेशन तेज करने को कहा है। इसके अलावा सभी जिलों को कंट्रोल रूम स्थापित करने और नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने को कहा गया है।
तमिलनाडु: सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
तमिलनाडु- मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग के आदेश दिए हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि चीन की स्थिति को देखते हुए घबराने की जरूरत नहीं है। ओडिशा- राज्य सरकार ने सभी जिलों से निगरानी और नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने को कहा है। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से टेस्ट और ट्रैसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
झारखंड में बढ़ेगी जीनोम सीक्वेंसिंग
पश्चिम बंगाल- जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन पूरा नहीं हुआ है, उनके लिए इंतजाम किए जाएं और अस्पतालों के पास पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग किट होनी चाहिए। झारखंड- अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि नए वेरिएंट पर नजर रखने के लिए पॉजीटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाई जाए।
राजस्थान में नियमित होगी स्क्रीनिंग
राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर रेगुलर स्क्रीनिंग और इंफ्लूएंजा जैसी बीमारियों के मरीजों पर नजर रखने के लिए घर-घर जाकर सर्वे करने को कहा है। सभी संदिग्धों के सैंपल भी इकट्ठे किए जाएंगे।
चीन की स्थिति को देखते हुए अलर्ट पर है भारत सरकार
चीन में कोरोना वायरस के भयंकर प्रकोप के कारण इस समय भारत सरकार अलर्ट पर है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी कल मामले पर एक उच्च-स्तरीय बैठक की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बैठक कर कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि सभी स्तर पर कोविड इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से तैयार हो। इस बैठक में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को देश में महामारी की स्थिति से अवगत कराया था।
देश में महामारी के कितने मामले?
भारत में अब तक महामारी के 4,46,76,678 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,380 सक्रिय मामले हैं, 4.41 करोड़ महामारी से ठीक हो चुके हैं और 5.30 लाख लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है।