चौथी बार पॉजीटिव आया कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट, परिजन बोले- सिर्फ दुआ कर सकते हैं
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की मुश्किलें अभी कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उनका हाल ही में किया कोरोना वायरस का चौथा टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। कनिका इस समय लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती है। अब इस रिपॉर्ट के सामने आने के बाद से ही उनके परिवार चिंतिंत है। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि इस लॉकडाउन में वह कैसे कनिका का अच्छा इलाज करवाएं।
कनिका के घरवालों ने कही ये बात
कनिका को लेकर चिंतिंत उनके परिवार के एक सदस्य ने कहा, "हम उनकी इस टेस्ट रिपॉर्ट की वजह से बहुत परेशान है। ऐसा लग रहा है कि कनिका इलाज को कोई रिस्पॉन्स ही नहीं दे रही हैं। दूसरी ओर देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण हम उन्हें कहीं और अच्छे ट्रीटमेंट के लिए लेकर भी नहीं जा सकते। अब हम सिर्फ उनके जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना ही कर सकते हैं।"
डॉक्टर्स ने बताया पहले से बेहतर हैं कनिका
जहां एक ओर कनिका की रिपोर्ट लगातार चौथी बार पॉजिटिव आई है। वहीं दूसरी ओर संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टर्स का कहना है कि कनिका की स्थिति में अब सुधार हो रहा है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
9 मार्च को लंदन से लौटी थीं कनिका
कनिका लंदन अपने एक कॉन्सर्ट के सिलसिले में पहुंची थी। इसके बाद वो 9 मार्च को भारत लौटीं। एयरपोर्ट से वह सीधी लखनऊ गई। वापिस आने के बाद कनिका ने कई पार्टियों में शिरकत की। कुछ ही दिनों में उन्हें बुखार और खांसी जैसी समस्या होने लगीं। उन्होंने टेस्ट करवाया तो पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित हैं। इसके बाद 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।
सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई फटकार
इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स से कनिका को खूब फटकार लगाई। उनका कहना था कि लंदन से आने के बाद उन्हें किसी से भी मिलने बजाय खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए था। यहां तक कि कनिका की इस लापरवाही के कारण उत्तर प्रदेश पुलिस में उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करवा दी गई। इसके बाद उनके साथ पार्टी में हिस्सा लेने वालों का कोरोना टेस्ट किया गया, जो नेगेटिव आया।
कनिका के साथ हमेशा रहती है एक नर्स
कनिका की अच्छी से अच्छी देखभाल की जा रही है। खबरों के मुताबिक, उनके लिए हमेशा एक नर्स उनके पास ही तैनात रहती है, जो उनकी दवाई, साफ-सफाई और डायट से लेकर हर छोटी-बड़ी चीज का ध्यान रखती है। इन नर्सों की ड्यूटी चार-चार घंटे की होती है। ऐसे में पूरे दिनभर में 6 नर्सों की ड्यूटी कनिका के पास होती है। हालांकि, अब कनिका ने अपने कुछ काम खुद भी करने शुरू कर दिए हैं।