देश में 15 लाख से पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 34,193 की मौत
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख से पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल 15,31,670 मामले हो चुके हैं। इनमें से 5,09447 सक्रिय मामले हैं, 9,88,030 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 34,193 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर मे 48,514 नए मरीज मिले और 768 लोगों की मौत हुई। संक्रमितों की संख्या के लिहाज से भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है।
बीते दिन हुए 4.08 लाख टेस्ट
भारत में बीते दिन 4,08,855 सैंपल का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। यह इससे पहले दिन हुए 5,28,082 से काफी कम है। देश में अब तक कुल 1,77,43,740 कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।
मुंबई के सीरो सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
देश के सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर मुंबई में हुए सीरो सर्वे में पाया गया है कि यहां की झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले 57 फीसदी लोगों के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडी है। इसकी तुलना में रियाहशी सोसायटी में रहने वाले 16 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। इसका मतलब ये है कि ये लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर ठीक हो हैं। बृह्नमुंबई नगर निगम ने 6,936 लोगों पर यह सर्वे किया था।
संक्रमण पर काबू पा चुके देशों में भी मिलने लगे मरीज
कोरोना वायरस (COVID-19) का प्रकोप हर बीतते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों संक्रमण का हॉटस्पॉट बन चुके अमेरिका और ब्राजील में 50,000-50,000 से अधिक और भारत में लगभग 50,000 मामले सामने आ रहे हैं। अब इन तीन हॉटस्पॉट देशों के अलावा ऐसे देशों में भी मरीज मिलने लगे हैं, जिन्होंने एक बार संक्रमण पर काबू पा लिया था। इसे देखते हुए फिर से कई जगहों पर लॉकडाउन लौटने लगा है।
दुनियाभर में 1.66 करोड़ लोग संक्रमित
पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 1.66 करोड़ लोग इस खतरनाक वायरस से इससे संक्रमित हो चुके हैं और 6.59 लाख मरीजों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में 43.50 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.49 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 24.83 लाख संक्रमितों में से 88,539 की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में छठे स्थान पर है।