भारत में 43.70 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, बीते दिन सामने आए लगभग 90,000 मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 89,706 नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 1,115 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इससे एक दिन पहले 75,809 नए मामले सामने आए थे और रिकॉर्ड 1,133 मौतें हुई थीं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 43,70,128 हो गई है, वहीं 73,890 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,97,394 है।
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 74,894 मरीज, 11 लाख से ज्यादा टेस्ट
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 74,894 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 33,98,844 हो गई है और रिकवरी रेट 77.65 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,54,549 टेस्ट किए गए गए। इसी के साथ देश में कुल टेस्ट की संख्या पांच करोड़ के आंकड़े को पार कर 5.18 करोड़ हो गई है।
स्कूलों को आंशिक रूप से खुलने की इजाजत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित स्कूलों को खुलने की अनुमति दे दी है। इन कक्षाओं के छात्र अपने अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद स्कूल जा सकेंगे। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में रहनेवाले अध्यापकों, छात्रों और अन्य कर्मचारियों के स्कूल आने पर पाबंदी रहेंगी। स्कूल में छात्र केवल मार्गदर्शन के लिए अध्यापकों से मिल सकेंगे। स्कूल में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन का ट्रायल रूका
इंग्लैंड में एक वॉलेंटियर के बीमार पड़ने के कारण ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार की जा रही कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन के इंसानी ट्रायल को रोकना पड़ा है। अभी तक वॉलेंटियर की बीमारी का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन कहा जा रहा है वह जल्द ही ठीक हो जाएगा। अब स्वतंत्र जांचकर्ता इसकी समीक्षा कर ट्रायल के शुरू करने का फैसला लेंगे। एस्ट्राजेनेका ने इसे एक रूटीन रुकावट बताया है।
दुनियाभर में अब तक 2.74 करोड़ संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 2.74 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 8.93 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 63.26 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.89 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 42.80 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.27 लाख मरीजों की मौत हुई है।