भारत बायोटेक की 'कोवैक्सिन' को मिली 12 से 18 साल के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी
भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन 'कोवैक्सिन' को 12 से 18 साल तक के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। विशेषज्ञ समूह ने अक्टूबर में ही बच्चों पर कोवैक्सिन के इस्तेमाल की अनुमति देने की सिफारिश कर दी थी, लेकिन ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने अपना समय लेते हुए शनिवार को इसे मंजूरी दी। कोवैक्सिन का जून में 2-18 साल के बच्चों पर ट्रायल शुरू किया गया था और इसी के आधार पर ये मंजूरी मिली है।
3 जनवरी से शुरू होगा 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन
कोवैक्सिन को बच्चों पर इस्तेमाल की ये मंजूरी ऐसे समय पर मिली है जब शनिवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले महीने से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने का ऐलान किया। देश के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
पूरी तरह से स्वदेशी वैक्सीन है कोवैक्सिन
भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के साथ मिलकर कोवैक्सिन को विकसित किया है और यह पूरी तरह से स्वदेशी वैक्सीन है। इसे कोरोना वायरस को ही निष्क्रिय करके विकसित किया गया है। इसके लिए ICMR ने भारत बायोटेक को जिंदा वायरस प्रदान किया था, जिसे निष्क्रिय करके कंपनी ने वैक्सीन विकसित की। वैक्सीन को वयस्कों पर गंभीर लक्षणों के खिलाफ 93.4 प्रतिशत और और बिना लक्षणों वाले कोविड के खिलाफ 63 प्रतिशत प्रभावी पाया गया था।
जायडस कैडिला की वैक्सीन को भी मिल चुकी है बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी
बता दें कि कोवैक्सिन से पहले जायडस कैडिला की DNA कोविड वैक्सीन को भी बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। उसे भी 12 से 18 साल के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। शुरूआत में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए इन्हीं दो वैक्सीनों का इस्तेमाल होगा। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) भी अपनी 'कोवावैक्स' वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल कर रहा है। उसे सितंबर में सात से 11 साल के बच्चों पर ट्रायल की मंजूरी मिली थी।
देश में क्या है वैक्सीनेशन की स्थिति?
देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,41,37,72,425 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 83,55,49,174 लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, वहीं 57,82,23,251 लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। अभी वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ने लगी है, लेकिन बीते दिन मात्र 32,90,766 खुराकें लगाई गईं। देश में अभी तक छह वैक्सीनों को वयस्कों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। इनमें कोवैक्सिन, कोविशील्ड, जॉनसन एंड जॉनस, मॉडर्ना, स्पूतनिक और जायडस वैक्सीन शामिल हैं।