
कोरोना प्रकोप के कारण FWICE ने कलाकारों को पर्सनल स्टाफ में कटौती करने का अनुरोध किया
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हाल के दिनों में इसका असर मनोरंजन जगत पर पड़ा है।
हाल में कई बॉलीवुड कलाकारों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसी के मद्देनजर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने कलाकारों को पर्सनल स्टाफ में कटौती करने की अपील की है।
FWICE ने फिल्म यूनिट को सेट पर स्टाफ मेंबर्स में कटौती का अनुरोध किया है।
जानकारी
FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने सेलिब्रिटीज को स्टाफ में कमी करने का दिया सुझाव
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर बात करते हुए FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने सेलिब्रिटीज को अपने स्टाफ मेंबर्स में कमी करने का सुझाव दिया है।
उन्होंने कहा, "कलाकारों को लगा कि कोरोना वायरस चला गया और वे मैनेजर, बॉडीगार्ड, मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट के साथ 10 लोगों को साथ लेकर चलने लगे। उन सभी के पास एक से अधिक असिस्टेंट हैं। हम कलाकारों के लिए SOPs का निर्माण कर रहे हैं।"
सूचना
मौजूदा परिस्थितियों में SOPs में नए नियमों को किया जाएगा शामिल
तिवारी ने बताया है कि उनकी टीम SOPs में इस बात का जिक्र करेगी कि सेट पर कम-से-कम कितने लोग एक साथ काम कर सकते हैं।
पिछले साल जब सरकार ने कोरोना का दिशानिर्देश जारी किया था तो उसमें बताया गया था कि कलाकारों को अपना मेकअप घर पर करना है।
इसका जिक्र किया गया था कि सेट पर कम-से-कम लोग होने चाहिए। बताया गया था कि लुक टेस्ट और बाकी चीजें वीडियो कॉल्स के माध्यम से होनी चाहिए।
जानकारी
सरकारी दिशानिर्देश में मेकअप आर्टिस्ट के लिए जारी हुए थे नियम
पिछले सारी जारी किए गए सरकारी दिशानिर्देश में मेकअप आर्टिस्ट के लिए कई कड़े नियम बनाए गए थे।
उन्हें प्रत्येक सेशन की शुरुआत से पहले और बाद में साबुन से हाथ धोने का निर्देश दिया गया था। प्रत्येक कलाकारों के लिए अलग-अलग मेकअप ब्रश इस्तेमाल करने की बात कही गई थी।
इसके साथ ही मेकअप आर्टिस्ट को मेकअप करने के दौरान फेस शील्ड और PPE कीट पहनने की हिदायत दी गई थी।
कोरोना संक्रमण
हाल में कई कलाकार हुए हैं कोरोना संक्रमित
सोमवार को विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले रविवार को अक्षय कुमार और गोविंदा कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।
कुछ दिन पहले ही आलिया भट्ट को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आमिर खान और आर माधवन हाल में इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।
'डिस्पैच' की शूटिंग के दौरान मनोज बाजपेयी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा कार्तिक आर्यन और सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोरोना संक्रमित हुए थे।
कोरोना वायरस
जानिए देश में कोरोना वायरस के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 96,000 नए मामले सामने आए हैं और 440 से अधिक मरीजों की मौत हुई है।
हाल के दिनों में पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संकेत साफ तौर पर देखने को मिल रहे हैं।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 47,288 लोगों को संक्रमित पाया गया है। राज्य में संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण हालात बिगड़ रहे हैं।