कोरोना वायरस: अब टेलीग्राम के जरिए जरूरतमंदों की मदद करेंगे अभिनेता सोनू सूद
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पूरा देश अस्पताल, बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में लोगों की मुश्किलों को कम करने के लिए अभिनेता सोनू सूद फिर आगे आए हैं। उन्होंने एक नई पहल की है। दरअसल, सोनू ने टेलीग्राम पर एक चैनल की शुरुआत की है, जिसके जरिए वह देशभर के लोगों की मदद करेंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी है। आइए जानते हैं सोनू ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
हम सब साथ मिलकर देश को बचाएंगे- सोनू सूद
सोनू ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अब पूरा देश साथ आएगा। जुड़िए मेरे साथ टेलीग्राम चैनल पर 'इंडिया फाइट्स विद कोविड' पर हाथ से हाथ मिलाएंगे। देश को बचाएंगे।' दरअसल, सोनू ने अब टेलीग्राम मोबाइल एप्लिकेशन पर 'इंडिया फाइट्स विद कोविड' नाम का एक चैनल खोला है। इस चैनल के जरिए वह जरूरतमंद लोगों को अस्पताल, दवा और ऑक्सीजन मुहैया कराएंगे। सोशल मीडिया पर कई प्रशंसकों ने सोनू सूद के प्रयासों की सराहना की है।
यहां देखिए सोनू का पोस्ट
सोनू ने 15 मिनट के अंदर मरीज को दिलाया था बेड
टीवी निर्माता अरुण शेषकुमार ने हाल ही में ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी थी। उन्होंने लिखा था, 'सोनू सूद भाई, उमेश जी हमारे कैमरामैन में से एक हैं। उनके परिवार को मदद की जरूरत है। स्थिति बेहद पेचीदा है। कृपया सहायता कीजिए।' जवाब में सोनू ने लिखा था, 'उन्हें 15 मिनट के अंदर आईसीयू में बेड मिलेगा। तैयार रहिए, उनको बचाते हैं।' इसके बाद अरुण ने लिखा, 'सोनू भाई बेड मिल गया है। आप रॉकस्टार हो। बहुत-बहुत शुक्रिया।'
नागपुर की एक कोरोना संक्रमित लड़की को सोनू ने पहुंचाया था अस्पताल
पिछले दिनों सोनू ने नागपुर की एक कोरोना संक्रमित लड़की के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई थी। इस लड़की के फेफड़े वायरस से 85 से 90 फीसदी तक प्रभावित हो गए थे। इसके चलते उसे एक विशेष इलाज की जरूरत थी। सोनू ने इस लड़की को नागपुर से एयरलिफ्ट कराकर हैदराबाद पहुंचाया और उसके बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया। सोनू ने यह सुनिश्चित किया कि लड़की का इलाज सबसे बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम द्वारा कराया जाए।
कोरोना संक्रमित होने के बावजूद सोनू ने दिया था मदद का भरोसा
बता दें कि सोनू सूद कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरा कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है, इसलिए मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।' उन्होंने लिखा, 'चिंता की बात नहीं, उल्टा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा आपकी मुश्किलों को ठीक करने का। याद रहे, कोई भी तकलीफ...मैं हमेशा आपके साथ हूं।' दो दिन पहले ही सोनू की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
यहां देखिए सोनू का पोस्ट
जानिए देश में कैसे हैं कोरोना के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,49,691 नए मामले सामने आए और 2,767 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,69,60,172 हो गई है और 1,92,311 मरीज काल के गाल में समा चुके हैं। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 42,28,836 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 63,928 मरीजों की मौत हुई है।