कोरोना वायरस: नौ राज्यों में आधे से अधिक मरीज हुए ठीक, पंजाब सबसे आगे
आज भारत में कोरोना वायरस के मामले दो लाख के पार हो गए और अब तक कुल 2,07,615 लोगों को इससे संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 1,00,303 मरीज ठीक हो चुके हैं जो कुल मामलों के 48.31 प्रतिशत हैं। देश में नौ राज्य ऐसे हैं जिनमें 50 प्रतिशत यानि आधे से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। इन राज्यों में गुजरात और तमिलनाडु जैसे बुरी तरह से प्रभावित हुए राज्य भी शामिल हैं।
तमिलनाडु और गुजरात में आधे से अधिक मरीज ठीक
देश में कोरोना वायरस से दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु में अब तक 24,586 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 13,706 यानि 55.74 प्रतिशत ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं चौथे सबसे प्रभावित राज्य गुजरात में अब तक 17,617 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 11,894 मरीज ठीक हो चुके हैं जो कुल मामलों के 67.51 प्रतिशत के बराबर हैं।
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी 50 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी 50 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। राजस्थान में 9,373 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है जिसमें से 6,435 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। ठीक हो चुके मरीजों की संख्या कुल मरीजों की 68.65 प्रतिशत है। इसी तरह मध्य प्रदेश में 8,420 संक्रमितों में से 5,221 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जाकि कुल मामलों के 62 प्रतिशत हैं।
उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में 60 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के 50 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 8,361 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है जिसमें से 5,030 मरीज ठीक हो चुके हैं। ये संख्या कुल मामलों के 60 प्रतिशत के बराबर है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में संक्रमित पाए गए 3,898 लोगों में से 62.10 प्रतिशत यानि 2,421 ठीक हो चुके हैं।
पंजाब और तेलंगाना में भी आधे मरीज ठीक
कोरोना वायरस पर काबू पाने में कामयाब रहे पंजाब में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी अधिक है। राज्य के 2,342 मरीजों में से 2,017 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। ये आंकड़ा कुल मामलों का 86.12 प्रतिशत है। इसी तरह तेलंगाना में अब तक 2,891 लोगों को वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 1,526 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जो कुल मामलों के 52.78 प्रतिशत के बराबर है।
ओडिशा में लगभग 60 प्रतिशत हुए ठीक
ओडिशा नौवां ऐसा राज्य है जहां कोरोना वायरस के आधे से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस के कुल 2,245 मरीज हैं जिनमें से 59.56 प्रतिशत यानि 1,325 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। चंडीगढ़ एकमात्र ऐसा केंद्र शासित प्रदेश है जहां कोरोना वायरस के 50 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां के 301 संक्रमितों में से 214 मरीजों (71 प्रतिशत) का इलाज सफल रहा है।