कोरोना वायरस: देश में संक्रमितों की संख्या छह लाख से पार पहुंची, 17,834 की मौत
देश में कोरोना वायरस के मामले छह लाख से पार हो गए हैं। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,04,641 हो गई है। इनमें से 2,26,947 सक्रिय मामले हैं, 3,59,860 लोग महामारी को हराकर ठीक हुए हैं और 17,834 मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में देश में महामारी के 19,148 नए मरीज सामने आए और 434 लोगों की इस खतरनाक वायरस के कारण मौत हुई।
ये चार राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित
देश में महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 1,80,298 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 8,053 लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 94,049 मामले सामने आए हैं और 1,264 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2,803 मौत समेत 89,802,167 मामले और गुजरात में 1,867 मौत समेत 33,232 मामले सामने आए हैं।
अब तक 90 लाख से ज्यादा टेस्ट
1 जुलाई को देशभर में 2,29,588 सैंपल का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। इसके साथ अब तक कुल टेस्ट की संख्या 90,56,173 पहुंच गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने यह जानकारी दी है।
अनलॉक-1 में कोरोना की चपेट में आए 3.86 लाख लोग
भारत में बुधवार से अनलॉक-2 लागू हो गया है। इससे पहले 1 जून से अनलॉक-1 लागू किया गया था, लेकिन इस अनलॉक ने भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इस कदर इजाफा हुआ कि वह सबसे प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया। अनलॉक-1 के 30 दिनों में भारत में कुल 3,86,786 लोग कोरोना की चपेट में आ गए और 11,802 लोगों की मौत हो गई।
ये है दुनिया की स्थिति
अगर पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.6 करोड़ हो गई है, वहीं 5.15 लाख से अधिक की मौत हुई है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबकि, 26.85 लाख संक्रमितों और 1.28 लाख मौतों के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। ब्राजील (14.48 लाख) और रूस (6.54 लाख) अगले दो सबसे अधिक प्रभावित देश हैं। भारत संक्रमितों के मामले में चौथे और मौतों के मामले में आठवें स्थान पर है।
अमेरिका में बुधवार को मिले लगभग 50,000 नए मरीज
अमेरिका में बुधवार को कोरोना वायरस के लगभग 50,000 नए मामले सामने आए। महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में मिले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले मंगलवार को अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए अमेरिका गलत प्रयास कर रहा है और अगर इनमें सुधार नहीं किया गया तो देश में रोजाना एक लाख नए मामले सामने आने लगेंगे।