कोरोना प्रकोप के कारण सलमान खान की 'राधे' की टल सकती है रिलीज डेट
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप का व्यापक असर मनोरंजन जगत पर पड़ा है। इसके कारण कई फिल्मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शामिल है। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी।
खबरों की मानें तो मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर 'राधे' की रिलीज डेट में बदलाव किया जा सकता है।
जानकारी
नए प्रतिबंध लागू होने के कारण पड़ सकता है फिल्म के बिजनेस पर असर
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स सलमान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की रिलीज डेट में बदलाव कर सकते हैं।
महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए सरकार नए प्रतिबंध लागू कर रही है। इससे फिल्म का बिजनेस प्रभावित हो सकता है।
महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का असर मल्टीप्लेक्सेस के बिजनेस पर पड़ेगा।
रिपोर्ट
'राधे' के साथ कंगना की 'थलाइवी' की रिलीज डेट को भी किया जा सकता है स्थगित
सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ को बताया, "मेकर्स मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपनी फिल्मों को रिलीज करने के पक्ष में नहीं हैं। स्थिति केवल महाराष्ट्र में खराब नहीं है, बल्कि आने वाले दिनों में सभी राज्यों में नए प्रतिबंधों का पालन करना होगा।"
उन्होंने आगे कहा कि प्रतिबंध लागू होने से कंगना रनौत की 'थलाइवी' और सलमान की 'राधे' की रिलीज डेट को बदला जा सकता है।
'थलाइवी' आगामी 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कलाकार
सलमान की 'राधे' में दिखेंगे ये कलाकार
फिल्म 'राधे' में सलमान के साथ दिशा पटानी, अभिनेता रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज एक आइटम नंबर पर थिरकती दिखेंगी।
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ZEE स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है।
इसका निर्माण सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।
जानकारी
कई फिल्मों की रिलीज डेट को टाला गया
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देजनर अमिताभ बच्चन की फिल्म 'चेहरे' की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।
वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट को फिलहाल टाल दिया गया है। यह फिल्म इसी महीने 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।
रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया है। इस फिल्म को 23 अप्रैल को रिलीज किया जाना था।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ रहे हैं हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,15,736 नए मामले सामने आए और 630 मरीजों की मौत हुई है।
महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में मिले ये सर्वाधिक मामले हैं। सक्रिय मामलों की बात करें तो इसकी संख्या बढ़कर 8,43,473 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 55,469 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 297 मरीजों की मौत हुई।