जैश-उल-हिंद ने ली मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी
जैश-उल-हिंद नामक संगठन ने देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर 'एंटीलिया' के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली है। टेलीग्राम ऐप पर भेजे गए एक मैसेज में जैश-उल-हिंद ने कहा कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से भरा वाहन 'महज ट्रेलर' था और 'बड़ी पिक्चर अभी सामने आना बाकी' है। मैसेज में जांच एजेंसियों को चुनौती देते हुए लिखा गया है कि अगर आप रोक सको तो रोक लो।
'एंटिलिया' के बाहर गाड़ी में रखा था विस्फोटक
बीते गुरुवार की शाम को मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से भरी गाड़ी मिली थी। यहां खड़ी हरे रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई थीं। जिलेटिन को तकनीकी भाषा में नाइट्रोसेल्यूलोज या गन कॉटन भी बोला जाता है। इसका उपयोग चट्टानों और पहाड़ों को तोड़ने के लिए किया जाता है। गाड़ी में मिली छड़ों को असेंबल नहीं किया गया था। महाराष्ट्र सरकार ने क्राइम ब्रांच को इस मामले की जांच सौंपी थी।
संदिग्ध कार में मिली कुछ नंबर प्लेट
मुंबई पुलिस ने बताया कि कार में जिलेटिन की छड़ों के साथ कुछ नंबर प्लेटें भी मिली थी। ये अंबानी की सुरक्षा के विस्तार के लिए लगाए गए वाहनों की नंबर प्लेटों से मेल खाती है। ऐसे में इनकी भी जांच की जा रही है।
गाड़ी खड़ी करने वाला भाई सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा- मैसेज
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैसेज में लिखा गया है, 'जिस भाई ने अंबानी के घर के पास गाड़ी खड़ी की थी वह सुरक्षित ठिकाने पर पहुंच गया है। यह एक ट्रेलर है और बड़ी पिक्चर अभी बाकी है।' मैसेज में आगे चेतावनी देते हुए लिखा गया है, 'नीता भाभी और मुकेश भैया और परिवार, अगर आपने हमारी मांगे नहीं मांगी तो अगली बार गाड़ी आपके बच्चों की कार से टकराएगी।'
एजेंसियों को दी गई चुनौती
जैश-उल-हिंद की तरफ से बताए जा रहे इस मैसेज में एजेंसियों के लिए लिखा गया है, 'हम आपको हमें रोकने की चुनौती देते हैं। जब हमने आपको दिल्ली में चोट पहुंचाई तो आप कुछ नहीं कर सके। आपने मोसाद (इजरायली एजेंसी) के साथ समझौता किया और बुरी तरह फेल हुए। आप बार-बार फेल होते जाएंगे।' मैसेज में आगे अंबानी से बिटकॉइन की मांग की गई है। इसमें लिखा गया है कि आपको जो रकम बताई गई है वो भेज दो।
पत्र में भी कही गई थी 'ट्रेलर' होने की बात
इससे पहले अंबानी के घर बाहर संदिग्ध अवस्था में खड़ी गाड़ी में मिले पत्र में भी 'ट्रेलर' की बात लिखी गई थी। इसकी जांच की जा रही है। इसी बीच मुकेश अंबानी के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।
इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी भी ले चुका संगठन
इससे पहले इसी संगठन ने दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी ली थी। उस वक्त भी संगठन ने टेलीग्राम के जरिये कहा था कि यह हमला प्रमुख भारतीय शहरों को निशाना बनाने वाले हमलों की दिशा में एक शुरुआत है। इजरायली दूतावास के बाहर 29 जनवरी को धमाका हुआ था। कम क्षमता वाले इस धमाके में कई कारों के शीशे टूट गए थे। राहत की बात यह रही कि किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई थी।