कोरोना वायरस: नागपुर में 7 मार्च तक बंद किए स्कूल-कॉलेज, साप्ताहिक बाजार भी रहेंगे बंद
देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई थी, लेकिन गत दिनों से कुछ राज्यों में तेजी से मामले बढ़ने लगे हैं। इनमें महाराष्ट्र की हालत सबसे अधिक खराब है। इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। नागपुर प्रशासन ने सोमवार को ऐहतियाती कदम उठाते हुए सभी स्कूल और कॉलेजों को 7 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है।
महाराष्ट्र में सात दिन में सामने आए 40,500 से अधिक नए मामले
महाराष्ट्र में गत आठ दिनों में 40,698 नए मामले सामने आए हैं। पिछले रविवार को राज्य में 4,092, सोमवार को 3,365, मंगलवार को 3,663, बुधवार को 4,787, गुरुवार को 5,427, शुक्रवार को 6,112, शनिवार 6,281 और रविवार को 6,971 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमण के कुल मामले 21,00,884 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या 51,788 पहुंच गई है। राज्य में वर्तमान में 43,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को दी थी लॉकडाउन की चेतावनी
बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को जनता को संबोधित किया था। इसमें मुख्यमंत्री ने साफ कहा था कि लोगों को मास्क पहनना होगा और महामारी से बचाव के नियमों का पालन करना होगा। अगर कोई नियम का पालन नहीं करेगा, तो सरकार को फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने राज्य में सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगाने और सरकारी बैठकों को ऑनलाइन आयोजित करने का ऐलान किया था।
ऊर्जा मंत्री ने की नागपुर में स्कूल-कॉलेज बंद करने की घोषणा
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने नागपुर में कोरोना की स्थिति का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद एहतियाती कदम उठाए गए हैं। इसके तहत सभी स्कूल और कॉलेजों को 7 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान कोचिंग क्लासेस भी बंद रहेंगी और होटल्स, रेस्टोरेंट और बार रात 9 बजे तक ही खुल सकेंगे।
7 मार्च तक बंद रहेंगे सभी मैरिज हॉल
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नागपुर में लगने वाली सभी साप्ताहिक बाजार भी 7 मार्च तक बंद रहेंगे। इसी तरह होटल, रेस्टोरेंट और बार का संचालन रात 9 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि समारोह में भीड़ को एकत्र होने से रोकने के लिए सभी मैरिज हॉल संचालकों को भी 7 मार्च तक बुकिंग नहीं लेने के निर्देश दिए गए हैं। बिना मास्क घूने वालों पर कार्रवाई होगी।
नागपुर में रविवार को सामने आए 626 नए मामले
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नागपुर में रविवार को कोरोना संक्रमण के 626 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,43,133 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 4,275 की मौत हो गई, जबकि 1,32,861 ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 5,997 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में नागपुर में संक्रमण के मामलों में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
अमरावती में 1 मार्च तक बढ़ाया गया है लॉकडाउन
पुणे प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंगों को 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया। होटल, रेस्टोरेंट और बार का संचालन रात 11 बजे तक हो सकेगा। वहीं रात 11 बजे बाद लोगों के बिना वजह घर से निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। इसी तरह अमरावती डिवीजनल कलेक्टर ने अमरावती, अकोला, बुलढाना, वाशिम, यवतमाल में 1 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया है। इन जगहों पर शादियों में केवल 25 लोगों के शामिल हो सकेंगे।