कोरोना वायरस: हरियाणा में मई में तीन गुना बढ़े मामले, 17 दिन में हुए डबल
कोरोना वायरस ने भारत में अपनी प्रसार की रफ्तार को बढ़ा दिया है। पहले जहां प्रतिदिन 3,000-3,500 नए मामले सामने आ रहे थे, वहीं यह संख्या अब बढ़कर 6,000 के पार हो गई है। देश के सभी राज्यों की स्थिति खराब है। इनमें हरियाणा भी शामिल हो गया है। अप्रैल तक हरियाणा कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़ रहा था, लेकिन अचानक ट्रैक के उतर गया और यहां मई में संक्रमितों की संख्या तीन गुना हो गई है।
हरियाणा में यह है कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति
चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार, 22 मई को बताया कि राज्य में 1,067 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें इटली के 14 नागरिक भी शामिल हैं। राज्य में अब तक 16 लोगों की मौत हुई है और 345 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। इसी तरह 706 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। चौंकाने वाली बात है कि गत 30 अप्रैल को राज्य में संक्रमितों की संख्या 339 ही थी, लेकिन अब यह संख्या 1,000 के पार हो गई।
22 दिन में सामने आए 728 नए संक्रमित
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में गत 30 अप्रैल को संक्रमितों की कुल संख्या 339 थी। इसके बाद मई के 22 दिनों में 728 नए संक्रमितों के साथ यह संख्या तीन गुना होकर 1,067 पर पहुंच गई। उस दौरान गुरुग्राम में संक्रमितों की संख्या 54, फरीदाबाद में 53, सोनीपत में 25 और झज्जर में 24 थी, लेकिन वर्तमान में यह संख्या बढ़कर गुरुग्राम में 250, फरीदाबाद में 185, सोनीपत में 151 और झज्जर में 91 हो गई है।
चार जिलों में हुई ज्यादातर मौतें
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें से 13 मौत गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला और पानीपत में हुई है। शेष तीन मौत राज्य के अन्य जिलों में हुई है।
17 दिन में डबल हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 17 दिनों में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है। राज्य में 17 मार्च को पहला केस मिला था। इसके 65 दिन बाद संक्रमितों की संख्या 1,067 हो गई है। राज्य में पहले 100 मामले सामने आने में 20 दिन का समय लगा था। इसी तरह 100 से 500वें केस तक पहुंचने में 29 दिन का समय लगा था, लेकिन महज 17 दिनों में यह संख्या बढ़कर 1,067 हो गई है।
राज्य में 16 दिन में हुई 11 नए संक्रमितों की मौत
राज्य में पहले 49 दिनों में महज पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी, लेकिन पिछले 16 दिन में 11 नए संक्रमितों की मौत हो चुकी है। यह चिंता का प्रमुख कारण है। पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में 11, फरीदाबाद में 4, महेंद्रगढ़ में 10, कुरुक्षेत्र में पांच, रेवाड़ी और करनाल में 2-2, सोनीपत, सिरसा और रोहतक में एक-एक नया केस सामने आया है। राज्य के ज्यादातर संक्रमित गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, नूंह और झज्जर में हैं।
हरियाणा में 44,809 लोगों को किया गया क्वारंटाइन
हरियाणा में कुल 46,433 लोगों को क्वारंटाइन किया गया हैं। 31,454 ने इसे पूरा कर लिया है और 14,979 अभी क्वारंटाइन में हैं। अब तक की गई 91,119 लोगों की जांच में से 85,517 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 4,735 की रिपोर्ट बाकी है।
कोरोना मुक्त जिलों की घटी संख्या
हरियाणा में कोरोना संक्रमितों के अचानक बढ़ने का ही परिणाम है कि राज्य में कोरोना मुक्त जिलों की संख्या 12 से घटकर दो पर आ गई है। गत 26 अप्रैल को राज्य के चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर और यमुनानगर में कोई भी एक्टिव केस नहीं होने पर ये कोरोना मुक्त हो गए थे। अब केवल अंबाला और यमुनानगर जिले ही कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हैं।
गृहमंत्री अनिल विज ने कही दिल्ली से सटे इलाकों में ज्यादा मामले होने की बात
राज्य में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर राज्य के गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि यह सही है राज्य में संक्रमितों की संख्या तेजी बढ़ रही है। हालांकि, उन्होंने देखा है कि दिल्ली से सटे जिलों के बॉर्डर वाले इलाकों में संक्रमितों की संख्या अधिक है। यही कारण था कि दिल्ली बॉर्डर को सील किया गया है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक रूप से मास्क लगाने की अपील की है।