कोरोना: हरियाणा में आइसोलेशन वार्ड से बेडशीट के सहारे भागने का प्रयास, नीचे गिरने से मौत
देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सभी राज्य सरकार ऐहतियात बरतते हुए संदिग्ध मरीजों को भी आइसोलेशन में रख रही है। हालांकि, कुछ लोगों को सरकार की यह व्यवस्था पसंद नहीं आ रही है और वह आइसोलेशन से भागने का प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को हरियाणा के करनाल स्थित एक अस्पताल से भी एक कोरोना संदिग्ध ने भागने प्रयास किया, लेकिन इस दौरान छठी मंजिल से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई।
भागने के लिए किया था अस्पताल बेडशीट का उपयोग
करनाल पुलिस ने बताया कि मृतक पानीपत निवासी शिवचरण (55) है। उसे बुखार, बदन दर्द और किडनी में दिक्कत थी। ऐहतियात के तौर पर उसे 1 अप्रैल को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। सोमवार तड़के उसने छठी मंजिल पर स्थित वार्ड की खिड़की से बेडशीट, शर्ट और अन्य प्लास्टिक उत्पादों की रस्सी बनाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन हाथ छूटने से वह गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
नेगेटिव निकली है शिवचरण की कोरोना वायरस रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि चिकित्साकर्मियों ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शिवचरण का ब्लैड सैंपल जांच के लिए भेजा था। रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गई। सोमवार को जब उसकी रिपोर्ट के बारे में पता किया तो नेगेटिव निकली।
सिर के बल गिरने से हुई शिवचरण की मौत
पुलिस ने बताया कि शिवचरण जब आइसोलेशन वार्ड से नीचे उतरने का प्रयास कर रहा था उसके हाथ से रस्सी छूट गई। इससे वह सीधा सिर के बल शेड पर आ गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। चिकित्साकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उताकर पोस्टमार्टम कराया। जिसमें उसके कई जगह फ्रेक्चर मिले हैं। परिजनों ने अस्पताल में तैनात चिकित्सक और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली AIIMS के ट्रोमा सेंटर की छत से कूद गया था कोरोना संदिग्ध
बता दें कि कोरोना को लेकर लोगों में खास भय बना हुआ है। रविवार को दिल्ली AIIMS के ट्रोमा सेंटर की छत से भी एक कोरोना संदिग्ध ने छलांग लगा दी थीं। वो तो गनीमत थी कि वह बच गया। उसे हाथ और पांच में फ्रेक्चर हुआ है। उस युवक की भी अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। इसी तरह गत दिनों दिल्ली में एक कोरोना संक्रमित ने सफदरजंग अस्पताल की इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
हरियाणा में कोरोना से मौत होने पर सरकार करवाएगी अंतिम संस्कार
हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि अगर किसी कोरोना पीड़ित की मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार सरकार ही करवाएगी। अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी शहरी निकाय विभाग के कर्मचारियों की होगी। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि मृतक के धर्म के मुताबिक ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके लिए शहरी निकाय के कर्मचारियों को PPE किट मुहैया करवाई जाएगी। इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
भारत और हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटे में कोरोना संक्रमण के 490 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,067 हो गई है। इनमें 3,666 सक्रिय हैं, जबकि 291 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसी तरह अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में अब तक 84 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। सबसे ज्यादा संख्या पलवल में 25 है।