हरियाणा: बिना परीक्षा के अगली क्लास में भेजे जाएंगे छात्र, बाद में होंगी छूटी हुई परीक्षाएं
कोरोनो वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है, जिस कारण सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद हैं। यहां तक कि बोर्ड परीक्षाएं, प्रतियोगिता परीक्षा और भर्ती परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। इसी बीच अपनी परीक्षाओं का इंतजार कर रहे स्कूल के छात्रों के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने छात्रों को बिना परीक्षा ही अगली क्लास में भेजने का फैसला लिया है। आइए जानें पूरी खबर।
पहली से 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा अगली क्लास में भेजा जाएगा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि क्लास 1 से लेकर 8वीं तक के सभी छात्रों को बिना किसी परीक्षा के ही अगली क्लास में भेजा जाएगा। स्कूल खुलते ही नए शैक्षणिक सत्र में छात्र सीधा नई क्लास में एडमिशन लेंगे। इसके साथ ही 9वीं की परीक्षाओं में शामिल होने छात्रों का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा और वे अगली क्लास में प्रवेश ले पाएंगे।
10वीं और 11वीं छात्रों को इस आधार पर अगली क्लास में भेजा जाएगा
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि 10वीं साइंस की परीक्षा लॉकडाउन के कारण आयोजित नहीं की गई है, इसलिए 10वीं के छात्रों को अन्य विषयों में प्राप्त औसत अंकों के आधार पर ही 11वीं में भेजा जाएगा और बची हुई परीक्षाएं स्थिति सही होने पर होगी। इसी तरह 11वीं की गणित की परीक्षा भी स्थिति समान होने पर आयोजित की जाएगी। छात्रों को अन्य विषयों के नंबर के आधार पर अगली क्लास में भेजा जाएगा।
सुनिए मुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा
ये छात्र भी बिना परीक्षा के अगली क्लास में जाएंगे
हरियाणा के साथ-साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 1 से 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली क्लास में भेजा जाएगा। वहीं केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 1 से 8वीं तक के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली क्लास में भेजने का फैसला किया है। पुडुचेरी के स्कूल शिक्षा निदेशक पीटी रुद्र गौड़ ने कहा कि छात्रों को बिना परीक्षा के अगली क्लास में भेजा जाएगा। छत्तीसगढ़ के छात्र भी बिना परीक्षा अगली क्लास में जाएंगे।