Page Loader
कोरोना वायरस: COVID-19 सेंटर में तब्दील किया गया दिल्ली का फिरोज शाह कोटला ग्राउंड

कोरोना वायरस: COVID-19 सेंटर में तब्दील किया गया दिल्ली का फिरोज शाह कोटला ग्राउंड

लेखन Neeraj Pandey
May 20, 2020
11:45 am

क्या है खबर?

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और देश में एक लाख से ज़्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। बड़े शहरों में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए बड़े-बड़े स्टेडियमों को भी इस्तेमाल में लाया जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बाद अब दिल्ली के फिरोज शाह कोटला ग्राउंड को COVID-19 सेंटर में तब्दील किया गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

मामला

प्रवासी श्रमिकों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा ग्राउंड

उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने से पहले फिरोज शाह कोटला ग्राउंड में ले जाकर ठहराया जा रहा है और उन्हें टेस्ट करके बसों द्वारा स्टेशन पहुंचाया जा रहा है। मैदान में 2,000-2,500 लोगों को रोका गया था और आखिरी बैच के जाने के बाद मंगलवार को मैदान को सैनिटाइज किया गया। पहली बार इस स्टेडियम का उपयोग प्रवासियों को रोकने के लिए हो रहा है।

बयान

सरकार द्वारा हमें नोटिस मिला था- DDCA ज्वाइंट सेक्रेटरी

DDCA ज्वाइंट सेक्रेटरी राजन मनचंदाना ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि आने वाले दिनों में और भी प्रवासी श्रमिकों को स्टेडियम में रोका जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, "हमें एक दिन पहले ही दिल्ली सरकार और दिल्ली आपदा मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा नोटिस दिया गया था। उन्होंने यहां बेड और अन्य जरूरी सामान लाया था। पहले दिन यहां 10 बसों में 500 लोग सुबह और फिर 10 बस शाम में आई थी।"

मदद

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष को भी मदद दे चुकी है DDCA

मनचंदाना ने यह भी बताया कि एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार को पांच लाख और प्रधानमंत्री रिलीफ फंड को 11 लाख रूपये का सहयोग दिया था। उन्होंने आगे कहा, "एसडीएम ने 10 अप्रैल को इस बात को संज्ञान में लिया था और इसे उस लिस्ट में डाला था जिन जगहों को जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है।" एसोसिएशन ने ड्रेसिंग रूप और ग्राउंड को बचाकर रखा और नेट्स के करीब वाली जगह को प्रवासियों के लिए उपलब्ध कराया है।

वानखेड़े स्टेडियम

कोरोना संक्रमितों को क्वारंटाइन करने के लिए किया जाएगा वानखेड़े स्टेडियम का उपयोग

16 मई को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को निर्देष दिया था कि वानखेड़े स्टेडियम का उपयोग कोरोना संक्रमित लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए किया जाएगा। MCA को लिए अपने पत्र में BMC ने स्टेडियम को तत्काल प्रभाव से हैंडओवर करने का निर्देष दिया था। एसोसिएशन सेक्रेटरी संजय नाईक ने कहा था कि फिलहाल प्रेस बॉक्स और प्रेसीडेंट बॉक्स जैसी इंडोर चीजों को उपयोग में लाया जा सकता है।

कोरोना के मामले

दिल्ली और भारत में यह है कोरोना की स्थिति

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के 5,611 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में मिले नए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 1,06,750 पहुंच गई है, जिनमें से 61,149 सक्रिय मामले हैं और 3,303 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कुल 10,554 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 4,750 लोग ठीक हो चुके हैं तो वहीं 168 लोगों की मौत हो चुकी है।