Page Loader
सीमा पार से हो सकती है आतंकियों की घुसपैठ, अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा बल सतर्क
अमरनाथ यात्रा 9 जुलाई से शुरू होगी (तस्वीर: एक्स/@desi_thug1)

सीमा पार से हो सकती है आतंकियों की घुसपैठ, अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा बल सतर्क

लेखन गजेंद्र
May 27, 2025
04:23 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं। इस बीच खबर मिली है कि आतंकवादी एक बार फिर सीमा पार से भारत में घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं। जम्मू में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पुलिस महानिरीक्षक शशांक आनंद ने मंगलवार को बताया कि उन्हें आतंकवादियों के अपने लॉन्चपैड्स और शिविरों में लौटने और नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संभावित घुसपैठ के बारे में कई इनपुट मिल रहे हैं।

सूचना

शिविरों में प्रशिक्षण ले रहे हैं आतंकी

आनंद ने आगे बताया कि अभी साफ तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है कि कितने आतंकवादी घुसपैठ करेंगे, लेकिन लगातार सूचनाएं मिल रही है कि आतंकवादी संगठन सीमापार का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादी अपने शिविरों में प्रशिक्षण ले रहे हैं और जहां से उन्हें सुरक्षा कमजोर मिलेगी, वहां से वे प्रवेश कर सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी कड़ी रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा कड़ी सुरक्षा में होगी।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

यात्रा

3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुताबिक, इस साल दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा 3 जुलाई, 2025 को पहलगाम और बालटाल से एक साथ शुरू होगी। कुल 38 दिनों तक चलने वाली यात्रा 9 अगस्त, 2025 को समाप्त होगी। पंजीकरण अधिकारी बालटाल मार्ग के लिए बालटाल तथा पहलगाम मार्ग के लिए पहलगाम अंकित यात्रा परमिट जारी करेंगे। प्रत्येक श्रद्धालु का पंजीयन शुल्क 150 रुपये है। यात्रा से पहले रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडी (RFID) कार्ड लेना जरूरी होगा।