जम्मू-कश्मीर: सांभा में पाकिस्तानी रेंजर्स के हमले में BSF जवान शहीद, शोपियां में 1 आतंकी ढेर
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में पाकिस्तानी रेंजर्स और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक आतंकी मारा गया है।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सांभा के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 8-9 नवंबर की दरम्यानी रात पाकिस्तानी रेजर्स ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवानों ने जवाब दिया।
गोलीबारी में BSF जवान डॉ लखविंदर सिंह घायल हो गए। उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उल्लंघन
पाकिस्तानी रेंजर्स ने 24 दिनों में तीसरी बार किया युद्धविराम का उल्लंघन
रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ सिंह रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) थे। उनको रात 1ः00 बजे घायल अवस्था में केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें जम्मू भेजा गया।
बता दें कि जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने 24 दिनों में तीसरी बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है। इससे पहले 17 और 28 अक्टूबर को गोलीबारी हुई थी।
25 फरवरी, 2021 को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के बाद यह छठवां उल्लंघन है।
मुठभेड़
शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों से मुठभेड़
बुधवार रात को शोपियां में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आतंकी को मार गिराया गया। मुठभेड़ काफी देर तक चली।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकी द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) का सदस्य बताया जा रहा है। उसके पास से काफी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं।
TRF पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मुखौटा है और हालिया समय में कई घातक हमले कर चुका है।