हरियाणा में 24 फरवरी से खुलेंगे कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के स्कूल, यह रहेगा समय
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट आने के बाद अब राज्य में कक्षा तीन से पांचवीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को आगामी 24 फरवरी से फिर से खोलने का निर्णय किया है। इसके लिए चंडीगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग सोमवार को आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेशों के अनुसार स्कूल फिलहाल सुबह 10 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक संचालित होंगे। बाद में समय में बदलाव किया जा सकेगा।
मार्च 2020 से बंद है स्कूल
कोरोना महामारी के कारण देश में मार्च 2020 से स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थाएं बंद है। हालांकि, केंद्र सरकार की अनुमति के बाद हरियाणा सरकार ने 15 नवंबर से कक्षा 9 से 12 तक स्कूलों को खोल दिया था। इसके बाद शिक्षक और विद्यार्थियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिस पर सरकार ने 30 नवंबर तक स्कूलों को फिर से बंद कर दिया था। इसके बाद दिसंबर से स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोजा जा रहा है।
गत 1 फरवरी से खोले गए थे कक्षा 6 से 8 तक स्कूल
हरियाणा सरकार ने 1 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए थे। उस दौरान स्कूल का समय सुबह 10 से दोपहर 01:30 बजे तक रखा गया था। इस दौरान कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन किया गया था।
स्कूलों को दिए बचाव के सभी नियमों का पालन करने के निर्देश
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि सभी सरकारी और निजी स्कूल संचालकों को महामारी से बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा बच्चों का मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और नियमित रूप से तापमान की जांच करना अनिवार्य होगा। इसी तरह सभी स्कूल संचालकों को बच्चों के परिजनों से लिखित स्वीकृति लेनी होगी। किसी भी बच्चे पर स्कूल आने के लिए किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जाएगा।
मौजूद रहेगा ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प
आदेशों में यह भी कहा गया है कि सभी स्कूल संचालकों को ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी खुला रखना होगा। यदि कोई भी विद्यार्थी या उनके परिजन पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो उसे अनुमति दी जाएगी। कक्षा तीन से पांच के बच्चों के लिए यह विकल्प खुला रहेगा। हालांकि, इस बार बच्चों को स्कूल में जाने के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बाध्यता नहीं रखी गई है। इससे बच्चों को राहत मिलेगी।
भारत और हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14,199 नए मामले सामने आए और 83 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,05,850 हो गई है। इनमें से 1,56,385 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,50,055 हो गई है। हरियाणा में 121 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 861 है और अब तक 2,65,827 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।