इन फिल्मों में डबल रोल निभा चुके हैं अमिताभ बच्चन, एक बार जरूर देखें
महानायक अमिताभ बच्चन लंबे अर्से से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। खास बात तो यह है कि दर्शकों ने उनके हर अंदाज को खूब पसंद किया है। वह उन कलाकारों में से हैं जो आज भी अकेले अपने दम पर पूरी फिल्म को संभाल सकते हैं। हालांकि, कई फिल्मों में दोहरी भूमिका ने दर्शकों को लुभाया है। आज हम आपके सामने बिग बी की ऐसी ही फिल्मों पर बात करने जा रहे हैं जिनमें उन्होंने डबल रोल निभाया।
'बंधे हाथ' और 'अदालत'
1973 में रिलीज हुई फिल्म 'बंधे हाथ' में अमिताभ पहली बार डबल रोल में दिखे थे। इस फिल्म में उन्होंने एक चोर श्यामू और प्रसिद्ध कवि दीपक का किरदार निभाया है। फिल्म में एक बीमारी के चलते दीपक की मौत हो जाती है और श्यामू अपनी जिंदगी सुधारने के लिए दीपक की जगह ले लेता है। 1976 में आई फिल्म 'अदालत' में अमिताभ ने पिता और बेटे दोनों का किरदार निभाया था।
'कसमें वादे' और 'डॉन'
1978 में रिलीज हुई 'कसमें वादे' में अमिताभ ने एक भूमिका में मशहूर गैगस्टर का किरदार निभाया था। जबकि दूसरे किरदार में वह एक आम शख्स थे। इस फिल्म में उन्हें शानदार एक्शन सीन्स करते हुए देखा गया था। इसी साल में आई फिल्म 'डॉन' भी उनका किरदार 'कसमें वादे' से काफी मिलता जुलता था। इस फिल्म में उन्होंन एक किरदार में डॉन और दूसरे में एक देहाती की भूमिका निभाई थी।
'द ग्रेट गैम्बलर' और 'देश प्रेमी'
1979 में रिलीज हुई 'द ग्रेट गैम्बलर' में अमिताभ ने डबल रोल निभाया था। इस भूमिका में वह मशहूर गैम्बलर जय की भूमिका में नजर आए। जबकि दूसरा किरदार उन्होंने CID ऑफिसर विजय का निभाया था। 1982 में रिलीज हुई 'देश प्रेमी' में भी अमिताभ ने पिता और बेटे दोनों का किरदार निभाया था। फिल्म में पिता की भूमिका के साथ वह एक क्रांतिकारी के रूप में भी दिखे थे। उनके इस अंदाज को भी काफी पसंद किया गया था।
'सत्ते पे सत्ता' और 'बड़े मियां छोटे मियां'
'सत्ता पे सत्ता' अमिताभ के करियर की सातवीं ऐसी फिल्म थी जिसमें वह डबल रोल में थे। इस फिल्म में एक रोल में वह रवि नाम के एक अनपढ़ बिजनेसमैन की भूमिका में दिखे, जबकि दूसरा किरदार बाबू नाम के एक शातिर अपराधी का था। 1995 में रिलीज हुई 'बड़े मियां छोटे मियां' में अमिताभ के साथ गोविंदा भी डबल रोल में थे। एक भूमिका इन्होंने चोरों की भूमिका निभाई थी। जबकि दूसरे किरदार में वह पुलिसवाले बने थे।
'सूर्यवंशम' और 'लाल बादशाह'
शायद ही कोई होगा जिसने अमिताभ की 1999 में रिलीज हुई 'सूर्यवंशी' न देखी हो। इस फिल्म में भी उन्होंने बहुत स्वाभीमानी पिता और बेटे का किरदार निभाया था। उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। 1999 में रिलीज हुई 'लाल बादशाह' में अमिताभ एक किरदार में 'लाल बादशाह' का किरदार निभाया था। जबकि दूसरे रोल में वह एक सिंगर थे। उनके दोनों ही अंदाज एक दूसरे से बिल्कुल विपरित थे। दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया।