Page Loader
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एयरबस के इंजन के पुर्जों को नहीं बदला, रिकॉर्ड में जालसाजी की
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंजन के पुर्जे बदलने में देरी की

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एयरबस के इंजन के पुर्जों को नहीं बदला, रिकॉर्ड में जालसाजी की

लेखन गजेंद्र
Jul 04, 2025
06:01 pm

क्या है खबर?

एयर इंडिया की किफायती विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्री सुरक्षा से जुड़े मामले में बड़ी लापरवाही की है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एयरलाइन ने यूरोपीय संघ के विमानन सुरक्षा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एयरबस A320 के इंजन के पुर्जों को समय पर नहीं बदला था। यही नहीं, कंपनी ने काम हो गया दर्शाने के लिए रिकॉर्ड में हेराफेरी की थी। यह जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को पता चली तो उन्होंने एयरलाइन को फटकार लगाई है।

विवाद

क्या है मामला?

मार्च में DGCA ने एयरलाइन को एक गोपनीय पत्र भेजा था, जिससे पता चला कि एयरलाइन ने निर्धारित समयसीमा के भीतर एयरबस A320 के इंजन के पुर्जों को बदलने का काम नहीं किया। पत्र में लिखा था कि एयरलाइन ने पुर्जो को नहीं बदला, लेकिन काम को निर्धारित समयसीमा में पूरा दिखाने के लिए AMOS रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा किया। रिकॉर्ड में विमान रखरखाव और इंजीनियरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर का उल्लेख है, जिसका उपयोग उड़ान योग्यता प्रबंधन के लिए होता है।

स्वीकार

एयरलाइन ने गलती मानते हुए अधिकारियों पर कार्रवाई की

रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी गलती को स्वीकारी और कहा कि उसने सुधारात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। एयरलाइन ने सफाई दी कि उसकी तकनीकी टीम मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर पर रिकॉर्ड के स्थानांतरण के कारण पार्ट्स प्रतिस्थापन के लिए निर्धारित कार्यान्वयन तिथि से चूक गई। हालांकि, समस्या ठीक कर दी गई है। एयरलाइन ने बताया कि मार्च के पत्र के बाद गुणवत्ता प्रबंधक को पद से हटा दिया गया और उप-उड़ान योग्यता प्रबंधक को निलंबित किया गया है।

समस्या

कई अन्य समस्याएं भी आ चुकी हैं सामने

DGCA ने एयर इंडिया को देरी से एस्केप स्लाइड चेक के साथ 3 एयरबस विमान उड़ाने के लिए भी चेतावनी दी है। यूरोपीय संघ की विमानन सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, इंजन के पुर्जों का बदलाव विनिर्माण कमियों के कारण अनिवार्य किया गया था, जो संभावित सुरक्षा जोखिम पैदा करते हैं। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के पूर्व अधिकारी विभूति सिंह कहते हैं कि इंजन मरम्मत में देरी से प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र या पानी के ऊपर संचालन करते समय जोखिम बढ़ता है।

जानकारी

2023 में एयर इंडिया के खिलाफ 11 बार कार्रवाई

रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में DGCA ने 23 मामलों में सुरक्षा चेतावनी या जुर्माना जारी किया था, जिनमें से 11 एयर इंडिया या एयर इंडिया एक्सप्रेस से जुड़े थे। टाटा समूह ने 2022 में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।