
गो फर्स्ट ने 9 मई तक रद्द की सभी उड़ानें, यात्रियों को मिलेगा पूरा पैसा वापस
क्या है खबर?
गो फर्स्ट एयरलाइन ने अब अपनी सभी उड़ानों को 9 मई तक रद्द कर दिया है। यात्रियों को पूरा पैसा वापस मिलेगा।
एयरलाइन ने बयान में कहा, "अप्रत्याशित परिचालन मुद्दों के कारण 9 मई तक निर्धारित सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।"
DGCA के निर्देश के बाद एयरलाइन ने पैसे लौटाने की बात कही।
बता दें, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन से यात्रियों को पूर्ण रिफंड के लिए कहा था। रिफंड की रकम करीब 350 करोड़ रुपये है।
झटका
एयरलाइन को लगा झटका, बकाए भुगतान के लिए नहीं मिलेगा समय
एयरलाइन कंपनी ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के समक्ष स्वैच्छिक दिवालिया समाधान प्रक्रिया के लिए भी आवेदन किया था, जिस पर कंपनी को झटका लगा है।
हिंदुस्तान के मुताबिक, NCLT ने कहा है कि इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है। इससे कंपनी को अब बकाए का भुगतान करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा।
बता दें कि गो फर्स्ट एयरलाइन ने NCLT से कई अंतरिम निर्देश देने की अपील की है।
प्रभाव
लुफ्थांसा एयरलाइन ने भी कुछ उड़ानें रोकी
प्रैट एंड व्हीटनी (P&W) इंजन के साथ विवादों के कारण लुफ्थांसा ने ज्यूरिख में अपने एयरबस A220 बेड़े के एक तिहाई हिस्से को अस्थायी रूप से रोक दिया है।
P&W विमानों का इंजन आपूर्ति करने वाली कंपनी है। कंपनी के साथ गो फर्स्ट एयरलाइन का भी इंजन को लेकर विवाद चल रहा है। इसकी सुनवाई अमेरिका के कोर्ट में लंबित है।
P&W की ओर से इंजन आपूर्ति न किए जाने से गो फर्स्ट वित्तीय समस्याओं का सामना कर रही है।