Page Loader
कॉकपिट में महिला का प्रवेश मामला: एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना, पायलट निलंबित
DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 30 लाख का जुर्माना

कॉकपिट में महिला का प्रवेश मामला: एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना, पायलट निलंबित

लेखन नवीन
May 12, 2023
07:30 pm

क्या है खबर?

दुबई-दिल्ली फ्लाइट के दौरान एक महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाने के मामले में एयर इंडिया के पायलट को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया है। इसके अलावा मामले में DGCA ने एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इससे पहले DGCA ने एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए घटना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था।

मामला

क्या है मामला?

यह घटना 27 अप्रैल, 2023 की है। जब एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली फ्लाइट के दौरान पायलट ने अपनी महिला मित्र के स्वागत के लिए क्रू के सदस्यों को खास निर्देश दिए थे। क्रू ने बताया कि पायलट ने बिजनेस क्लास में जगह खाली न होने पर महिला को कॉकपिट में बुला लिया था और क्रू से कॉकपिट में खाना और शराब परोसने को भी कहा था। यह महिला पायलट के साथ करीब 1 घंटे तक कॉकपिट में रही।

आदेश

DGCA ने अपने आदेश में क्या कहा?

DGCA ने अपने आदेश में कहा, "फ्लाइट के कमांडिंग पायलट ने नियमों का उल्लंघन करते हुए एक यात्री को उड़ान के दौरान कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति दी है। इस मामले में एयर इंडिया पर सुरक्षा मानकों से खिलवाड़ और संवेदनशील मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई न करने को लेकर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही पायलट द्वारा नियमों उल्लंघन करने पर उनका लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित किया जाता है।"

नोटिस

DGCA ने CEO को जारी किया था नोटिस

इस मामले DGCA ने एयर इंडिया के CEO को नोटिस भेजा था और संबंधित जांच पूरी होने के बाद आरोपी पायलट का लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित किया गया है, जबकि उसके सह-पायलट को चेतावनी दी गई है। इससे पहले जांच पूरी होने तक DGCA ने संबंधित पायलट की सेवाएं निलंबित करने के निर्देश दिए थे। DGCA की जांच और पूछताछ में क्रू के सदस्यों की कोई भूमिका सामने नहीं आई है।

कार्रवाई

एयर इंडिया ने कही थी कार्रवाई की बात

इस मामले के सामने आने के बाद एयर इंडिया की ओर से एक बयान जारी किया गया था। एयर इंडिया ने कहा था, "हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमने DGCA को भी मामले से अवगत कराया है और जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। हम अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

पी गेट

पी-गेट के कारण विवादों में आई थी एयर इंडिया 

26 नवंबर को अमेरिका से भारत आ रही न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में एक सहयात्री ने एक बुजुर्ग महिला पर शराब पीकर पेशाब कर दिया था। फ्लाइट कर्मचारियों द्वारा आरोपी शंकर मिश्रा पर कार्रवाई न किए जाने से नाराज बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की थी। इसके बाद एयर इंडिया ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।