LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसा: गृह मंत्री अमित शाह बोले- शब्दों में बयां नहीं कर सकता
अमित शाह ने विमान हादसे पर दुख जताया

अहमदाबाद विमान हादसा: गृह मंत्री अमित शाह बोले- शब्दों में बयां नहीं कर सकता

लेखन गजेंद्र
संपादन Manoj Panchal
Jun 12, 2025
04:10 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि विमान हादसे को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। शाह हादसे की खबर पाकर अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से हादसे की जानकारी ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद रवाना हो सकते हैं।

बयान

शाह ने क्या कहा?

शाह ने हादसे को लेकर एक्स पर लिखा, 'अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है। स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की।' शाह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से भी बात की है। वह हालात का जायजा ले रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

अमित शाह का संदेश

हादसा 

कैसे हुआ हादसा?

एयर इंडिया का यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। विमान ने आज सुबह दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। अहमदाबाद में कुछ घंटे के लेओवर के बाद विमान को लंदन के लिए रवाना होना था। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। विमान में 230 यात्री, चालक दल के 10 सदस्य और 2 पायलट सवार थे। ये बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान था।