LOADING...
अहमदाबाद में विमान हादसे से पहले पायलटों ने भेजी थी 'मेडे' कॉल
अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलट ने दी थी मेडे कॉल (तस्वीर: एक्स/@Turbinetraveler)

अहमदाबाद में विमान हादसे से पहले पायलटों ने भेजी थी 'मेडे' कॉल

लेखन गजेंद्र
Jun 12, 2025
03:51 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान AI-171 गुरुवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही मेघानीनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बताया कि विमान ने हादसे से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को मेडे कॉल (चेतावनी संदेश) किया था। हालांकि, कुछ देर बाद ही पायलट की आवाज आना बंद हो गई। ATC की ओर से भी पायलट को किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।

हादास

विमान में सवार थे पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 लोग

विमान ने अहमदाबाद हवाई अड्डे के हवाई पट्टी संख्या 23 से दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान मेघानीनगर में गिर गया। हादसे के बाद भयानक धुएं का गुबार दूर तक उठता दिखा। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे। अभी 42 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। मौके पर बचाव अभियान जारी है।

चेतावनी संदेश

क्या है 'मेडे' कॉल?

'मेडे' कॉल एक आपातकालीन प्रक्रिया है। इसका प्रयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेडियो संचार के जरिए संकट के समय चेतावनी संदेश के रूप में किया जाता है। यह संदेश बताता है कि विमानन और समुद्री संचार में जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली आपातस्थिति आ गई है। इसमें दुर्घटना, तकनीकी समस्या या जानलेवा स्थिति शामिल है। मेडे कॉल को 'मेडे, मेडे, मेडे' के रूप में 3 बार दोहराया जाता है। इससे सुनने पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाती है।