LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसे के पीछे पक्षी का टकराना या इंजन है वजह, क्या कह रहे जानकार?
अहमदाबाद विमान हादसे की संभावित वजह क्या है?

अहमदाबाद विमान हादसे के पीछे पक्षी का टकराना या इंजन है वजह, क्या कह रहे जानकार?

लेखन आबिद खान
Jun 13, 2025
03:16 pm

क्या है खबर?

बीते दिन अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई है। विमान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के एक मिनट के भीतर ही पास की इमारतों से जा टकराया था। अब जांचकर्ता हादसे के पीछे की संभावित वजहों की जांच कर रहे हैं। इसके लिए ब्रिटेन ने भी एक टीम अहमदाबाद भेजी है। हादसे के पीछे इंजन फेल होने समेत कई वजहों को जिम्मेदार माना जा रहा है। आइए संभावित वजहें जानते हैं।

जांच

दुर्घटना के पीछे ये 4 कारण माने जा रहे जिम्मेदार

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, जांचकर्ता हादसे के पीछे संभावित 4 कारणों के बारे में पता लगा रहे हैं। इनमें किसी पक्षी का विमान से टकराना, इंजन में कुछ खराबी आना, विमान के ईंधन का दूषित होना या ओवरलोडिंग शामिल है। जांचकर्ता विमान के रखरखाव रिकॉर्ड की भी जांच कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि विमान में कोई मरम्मत या निर्धारित रखरखाव सही समय पर हुआ था या नहीं।

DVR

ATS ने DVR बरामद किया

गुजरात ATS ने विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है। इसमें हादसे से पहले विमान की गतिविधियां रिकॉर्ड होती हैं। इसके अलावा जांचकर्ता फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और रडार डेटा का भी अध्ययन कर रहे हैं। वहीं, हादसे में एकमात्र जीवित बचे शख्स के बयान भी लिए जाएंगे। इस शख्स ने कहा है कि उड़ान भरने के एक मिनट के भीतर ही ऐसा लगा जैसे विमान की शक्ति खत्म हो गई हो।

इंजन

विमान के दोनों इंजन फेल होने की आशंका

दैनिक भास्कर से बात करते हुए एयर कोमोडोर (सेवानिवृत्त) एसपी सिंह ने कहा, "यह 2 इंजन वाला विमान है। अगर एक इंजन फेल हो गया तो दूसरा इंजन सुरक्षित सेफ लैंडिंग करा सकता है। इस हादसे की वजह दोनों इंजन फेल होना हो सकता है। विमान के पायलट ने आखिरी मौके पर आपातकालीन कॉल दिया था। यानी पायलट के पास मदद मांगने का समय था, लेकिन विमान को काबू करने का नहीं।"

ब्लैक बॉक्स

ब्लैक बॉक्स ही बता पाएगा सही वजह

हर विमान में एक ब्लैक बॉक्स होता है, जो विमान की दर्जनों तकनीकी जानकारियों को पल-पल रिकॉर्ड करता है। ये किसी भी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में इसका कारण बता सकता है। इसे इतना मजबूत बनाया जाता है कि ये विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर आग लगने और भीषण टक्कर जैसे परिस्थितियों में भी नष्ट नहीं होता। अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद हो गया है।

हादसा

कब और कैसे हुआ हादसा?

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया के विमान AI-171 उड़ान भरने के एक मिनट बाद ही हवाई अड्डे के पास स्थित इमारतों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक यात्री जिंदा बचा। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल हैं। वहीं, विमान जिस इमारत से टकराया, वो मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल था, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है।