LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसा: NAL के पूर्व उपनिदेशक ने हादसे के पीछे ईंधन मिलावट की संभावना जताई

अहमदाबाद विमान हादसा: NAL के पूर्व उपनिदेशक ने हादसे के पीछे ईंधन मिलावट की संभावना जताई

लेखन गजेंद्र
Jun 13, 2025
06:47 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का AI-171 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसके कारणों का पता लगाया जा रहा है, इस बीच नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (NAL) के वैज्ञानिक ने बड़ी संभावना जताई है। NAL के पूर्व उपनिदेशक सालिग्राम जे. मुरलीधर ने समाचार एजेंसी IANS को बताया कि हादसे के पीछे जो एक संभावित कारण दिमाग में आ रहा है, वह ईंधन में मिलावट का है। हालांकि, यह सिर्फ एक प्रारंभिक धारणा है।

संभावना

आगे क्या बोले वैज्ञानिक मुरलीधर?

मुरलीधर ने आगे कहा, "अगर आप इंजन की क्षमता और विमान की ऊंचाई को देखें तो, ऐसा लगता है कि विमान ने अच्छे से ऊंचाई नहीं पकड़ी थी, जिससे वह किसी कारणों से घूमकर आ गया। एक संभावित कारण जो मेरे दिमाग में आ रहा है, वह ईंधन मिलावट का है। हालांकि, यह बहुत ही प्रारंभिक धारणा है। अगर लिया गया ईंधन पानी या अन्य पदार्थ से दूषित था, तो उसकी मात्रा सामान्य लग सकती है, लेकिन ईंधन जलेगा नहीं।"

बयान

ऑपरेशन सिंदूर भी हो सकता है कारण- मुरलीधर

मुरलीधर ने आगे कहा कि अगर ईंधन में मिलावट होगी, तो उससे ईंधन को उतनी ताकत नहीं मिलेगी, जितनी उसे उड़ने के लिए चाहिए। उन्होंने कहा कि मिलावटी ईंधन विमान को उड़ने के योग्य बना सकता है, लेकिन उड़ान भरते समय, उसको जितनी ताकत चाहिए वह उसे नहीं मिल सकती। उन्होंने कहा कि यह बड़ा कारण हो सकता है और इसके पीछे 'ऑपरेशन सिंदूर' को भी नाकारा नहीं जा सकता, जिसकी वजह से आयातित ईंधन में मिलावट हो सकती है।

जांच

ब्लैक बॉक्स का इंतजार- वैज्ञानिक मुरलीधर

वैज्ञानिक मुरलीधर ने कहा कि यह सब विमान हादसे की एक संभावना है, लेकिन अगर विमान से ब्लैक बॉक्स मिल जाता है, तो सारी तस्वीर अपने आप साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) से हर तरह की जानकारी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्लैक बॉक्स को भी काफी क्षति पहुंची है, लेकिन अगर इनके मेमोरी कार्ड को सुरक्षित निकाल लिया जाता है, तो काफी चीजें जांच में सामने आ जाएगी।

ट्विटर पोस्ट

वैज्ञानिक मुरलीधर ने अपनी बात रखी

हादसा

हादसे में 265 लोगों की हुई है मौत

गुरुवार 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान ने दोपहर 1:38 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ मिनट बाद वह बीजे मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया। हादसे के समय विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे, जिसमें 2 पायलट और चालक दल के 10 सदस्य भी थे। इनमें सिर्फ एक यात्री बचा है। विमान के टकराने से 24 अन्य नागरिक भी मारे गए हैं।