Page Loader
अहमदाबाद विमान हादसे से ठीक पहले दोनों पायलटों के बीच क्या बात हुई थी?
विमान को कैप्टन सुमित सभरवाल और कैप्टन क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे

अहमदाबाद विमान हादसे से ठीक पहले दोनों पायलटों के बीच क्या बात हुई थी?

लेखन आबिद खान
Jul 12, 2025
09:51 am

क्या है खबर?

12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने हो गई है। ठीक एक महीने बाद भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान के दोनों इंजन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही बंद हो गए थे। इस रिपोर्ट में दोनों पायलटों के बीच हुई बातचीत भी सामने आई है, जिसे कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर के जरिए हासिल किया गया है।

पायलट

ईंधन बंद करने को लेकर हुई आखिरी बातचीत

विमान को मुख्य पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल और उनके साथ क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, जब विमान के इंजन बंद हो गए तो एक पायलट दूसरे से पूछता है कि उसने कटऑफ यानी इंजन का ईंधन बंद क्यों किया? इस पर दूसरा पायलट जवाब देता है कि उसने ऐसा नहीं किया। हालांकि, रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि इनमें कौनसी आवाज किस पायलट की है।

उड़ान

दोनों पायलट उड़ान के लिए फिट थे

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पायलट मुंबई के थे और उड़ान से एक दिन पहले अहमदाबाद पहुंचे थे। उन्हें पर्याप्त आराम भी मिला था। दोनों पायलट और चालक दल के बाकी सदस्यों का दोपहर 12 बजे के आसपास ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट भी किया गया था। इसमें वे विमान संचालन के लिए फिट पाए गए थे। विमान में एक मुख्य पायलट, एक सह पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे।

परिचय

विमान के दोनों पायलट के बारे में जानिए

कैप्टन सुमित सभरवाल मुंबई के पवई में रहते थे। उन्हें 8,000 से ज्यादा घंटे विमान उड़ाने का अनुभव था। सुमित 1994 से बतौर पायलट काम कर रहे थे। खुद पायलट होने के अलावा उन्होंने कई युवा पायलटों को ट्रेनिंग भी दी थी। वहीं, क्लाइव कुंदर भी मुंबई में अपने माता-पिता और छोटी बहन के साथ रहते थे। उन्हें 1,100 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव था। वे अभिनेता विक्रांत मैसी के चचेरे भाई थी थे।

ईंधन

उड़ान भरते ही विमान के दोनों इंजन बंद हुए

रिपोर्ट के मुताबिक, विमान ने दोपहर 1 बजकर 38 मिनट 42 सेकंड पर अधिकतम दर्ज की गई 180 नॉट्स की गति हासिल की। इसके तुरंत बाद इंजन 1 और इंजन 2 के ईंधन नियंत्रण स्विच बंद हो गए। दोनों के बंद होने में केवल एक सेकंड का अंतर था। कुछ सेकंड बाद पायलट ने इंजनों को दोबारा चालू करने की कोशिश की। इंजन 1 कुछ हद तक चालू हो गया, लेकिन इंजन 2 चालू नहीं हो सका।

हादसा

हादसे में मारे गए थे 275 लोग

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 बीजे मेडिकल कॉलेज से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 230 यात्री, 2 पायलट और 10 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। केवल एक यात्री बचा था। विमान के अलावा मेडिकल कॉलेज के छात्रावास और आसपास भी 30 लोगों की जान गई थी। हादसे की जांच चल रही है।