LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसा: सलमान खान रद्द किया अपना कार्यक्रम, कहा- यह जश्न मनाने का समय नहीं
सलमान खान रद्द किया अपना कार्यक्रम (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

अहमदाबाद विमान हादसा: सलमान खान रद्द किया अपना कार्यक्रम, कहा- यह जश्न मनाने का समय नहीं

Jun 12, 2025
06:48 pm

क्या है खबर?

12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने वाले 242 यात्रियों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह दुर्घटना से हर कोई स्तब्ध है। फिल्मी जगत के सितारे भी लगातार इस हादसे पर दुख जता रहे हैं। अब अभिनेता सलमान खान ने विमान दुर्घटना के बाद मुंबई में होने वाला अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। बता दें कि गुरुवार को सलमान को मुंबई के एक होटल में मीडिया कार्यक्रम में शामिल होना था।

रद्द

यह हादसा काफी गंभीर है- आयोजक

कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा, "ऐसे वक्त में जश्न मनाना ठीक नहीं, क्योंकि यह हादसा काफी गंभीर है और देशभर के लोग इससे दुखी हैं।" सलमान को 12 जून को दोपहर में मुंबई के एक होटल में ISRL (Indian Supercross Racing League) के मीडिया कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन जैसे ही अहमदाबाद में एयरपोर्ट के निकट हुए भीषण विमान हादसे की खबर आई तो सलमान खान की टीम ने यह इवेंट रद्द करने का फैसला लिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो