LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसा: एयर होस्टेस का शव मिला, पहचान करने में जुटी NSG की टीम
एयर इंडिया के विमान के पिछले हिस्से में मिला एयर होस्टेस का शव

अहमदाबाद विमान हादसा: एयर होस्टेस का शव मिला, पहचान करने में जुटी NSG की टीम

Jun 14, 2025
04:04 pm

क्या है खबर?

अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान AI-171 में हुए हादसे में 241 लोगों की मौत के तीसरे दिन यानी शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने विमान के पिछले हिस्से से एक एयर होस्टेस का पूरी तरह से जला हुआ शव बरामद किया है। अब सवाल है कि कहीं यह शव पटना निवासी मनीषा थापा या मणिपुर निवासी नगनथोई शर्मा का ही तो नहीं है? हालांकि, DNA जांच के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकेगी।

जांच

NSG को जांच के दौरान मिला शव

न्यूज18 के अनुसार, NSG सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बल अपने चार्टर के तहत जांच कर रहे थे। उसी दौरान विमान के पिछले हिस्से में एयर होस्टेस का शव मिला है। शव को DNA जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी पहचान की पुष्टि हो पाएगी। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने कहा, "आज जांच का दूसरा दिन है। हम अपनी जांच कर रहे हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय आपको प्रगति से अवगत कराएगा।"

हिस्सा

विमान के किस हिस्से से मिला शव?

बताया जा रहा है कि NSG की टीम को यह शव विमान के उस हिस्‍से से मिला है, जहां तक पहुंचना काफी मुश्किल था। विमान का यह हिस्सा मेडिकल कॉलेज की मेस में फंसा था। बता दें कि अभी तक एयर होस्टेस थापा और शर्मा के शव नहीं मिले हैं। थापा और मणिपुर निवासी शर्मा पिछले 2 साल से एयर इंडिया के लिए काम कर रही थीं। हालांकि, उनकी पहचान नहीं हो पाई है। DNA के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।