LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसा: एयर इंडिया ने की 25-25 लाख रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा
एयर इंडिया ने मृतकों और घायलों के लिए की अंतरिम सहायता राशि की घोषणा

अहमदाबाद विमान हादसा: एयर इंडिया ने की 25-25 लाख रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा

Jun 14, 2025
07:17 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुई विमान दुर्घटना में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 241 विमान में सवार यात्री और 34 मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के डॉक्टर, छात्र और कर्मचारी थे। इस बीच अब एयर इंडिया ने सभी मृतकों के परिजनों और घायलों को 25-25 लाख रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा की है। यह राशि टाटा समूह द्वारा मृतकों के लिए घोषित 1-1 करोड़ रुपये की सहायता राशि के अतिरिक्त होगी।

घोषणा

एयर इंडिया ने क्या की है घोषणा?

कंपनी ने एक्स पर लिखा, 'एयर इंडिया दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है। इस कठिन समय के दौरान देखभाल और सहायता प्रदानके लिए हमारी टीमें हरसंभव प्रयास कर रही हैं। एयर इंडिया तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए मृतकों के परिवारों और बचे हुए लोगों को 25 लाख रुपये का अंतरिम भुगतान प्रदान करेगी। यह टाटा संस द्वारा पहले ही घोषित 1 करोड़ की सहायता के अतिरिक्त है।'

जानकारी

एयर इंडिया ने हादसे पर शोक भी व्यक्त किया

एयरलाइन ने आगे लिखा, 'एयर इंडिया में हम इस त्रासदी से बेहद दुखी हैं। हम पीड़ित परिवारों, प्रियजनों और प्रभावित सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हम उनके दुख को साझा करते हैं और हर संभव तरीके से उनके साथ खड़े हैं।'

Advertisement

बयान

एयर इंडिया के CEO ने क्या दिया बयान?

एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयरलाइन की टीमें पीड़ितों के परिवारों के साथ पुनर्मिलन प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि एयर इंडिया नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के निर्देशानुसार अपने बोइंग 787 विमानों की एहतियाती सुरक्षा जांच पूरी करने की प्रक्रिया में है। इसके अतिरिक्त, बरामद विमान का डाटा रिकॉर्डर भी आधिकारिक जांच में शामिल किया जाएगा।

Advertisement

पत्र

IMA ने टाटा संस के चेयरमैन को लिखा पत्र

इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को भेजे पत्र में लिखा, 'IMA हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता है। मृतकों और घायलों के परिवारों ने जो दर्द झेला है, वह शब्दों से परे है। ऐसे में टाटा समूह को सभी प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता देकर एकजुटता दिखानी चाहिए।' इस पत्र के बाद टाटा समूह के एक अधिकारी ने सभी को मुआवजा राशि दिए जाने की पुष्टि की थी।

हादसा

अहमदाबाद में कैसे हुआ था विमान हादसा?

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया के विमान AI-171 उड़ान भरने के एक मिनट बाद ही हवाई अड्डे के पास स्थित इमारतों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक यात्री जिंदा बचा। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल हैं। वहीं, विमान जिस इमारत से टकराया, वहां भी 34 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इसमें डॉक्टर्स, छात्र और कर्मचारी थे।

Advertisement