कोरोना वायरस की चपेट में आई कंगना रनौत की 'धाकड़', अब दिवाली पर नहीं होगी रिलीज!
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' की तैयारियों में व्यस्त चल रही हैं। कुछ वक्त पहले ही फिल्म का एक टीजर जारी किया गया था। जिसके बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई। अब फिल्म की रिलीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज भी फिलहाल रोक दी गई है।
फिल्म के लेखक सोहेल मकलाई ने दी जानकारी
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के राइटर सोहेल मकलाई ने कहा, "फिल्म की शूटिंग पहले अप्रैल में शुरु होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण हमने इसे आगे बढ़ाकर जुलाई के लिए शेड्यूल फिक्स कर दिया। कंगना की जयललिता की बायोपिक की शूटिंग भी आगे बढ़ चुकी है।" अब मकलाई ने हालातों को देखते हुए इस बात पर भी संदेह जताया है कि शूटिंग जुलाई में भी शुरु हो पाएगी या नहीं।
रिलीज डेट को लेकर नहीं बनाया जा सकता कोई प्लान
फिल्म की रिलीज डेट पर सवाल किए जाने पर मकलाई ने बताया, "हमने इसे दिवाली पर रिलीज करने का ऐलान किया था। सभी शेड्यूल भी तय हो चुके थे, लेकिन कोरोना की वजह से अब पूरी फिल्म इंडस्ट्री प्रभावित है। ऐसे में आगे का कोई भी प्लान बता पाना बेहद मुश्किल है।" हालांकि, मकलाई ने इस बात पर आश्वासन जताया है कि 'धाकड़' को बिना किसी समझौते के साथ जरूर बनाया जाएगा।
एक्शन थ्रिलर फिल्म है धाकड़
धाकड़ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसका निर्देशन एड मेकर रजनीश घई कर रहे हैं और लेखक और निर्माता सोहेल मकलई हैं। हाल ही में इस फिल्म का तेजर भी रिलीज किया गया था।
धाकड़ का टीजर
कोरोना के कारण टल चुकी हैं इन फिल्मों की रिलीज
गौरतलब है कि कंगना की 'धाकड़' से पहले हाल ही में खबर आई थी कि आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज भी अगले साल तक के लिए टाल दी गई है। इससे पहले कोरोना वायरस के कारण ही रणवीर सिंह की मोस्ट अवेडेट फिल्म '83', सलमान खान की 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' और अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट भी अनिश्चित समय तक के लिए रोकनी पड़ी है।
इन फिल्मों नजर आने वाली हैं कंगना रनौत
'धाकड़' के अलावा कंगना को आगामी फिल्म 'थलाइवी' में भी देखा जानेव वाला है। इस फिल्म में वह तमिलनाडू की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली हैं। इसके बाद उन्हें फिल्म 'तेजस' में एक एयरफोर्स पायलय का किरदार निभाते हुए भी देखा जाएगा। हालांकि, फिलहाल कोरोना वायरस के कारण कंगना की भी इन फिल्मों की शूटिंग टाल दी गई। हालात सामान्य होने के बाद एक फिर से इन पर काम शुरु किया जाएगा।