ओडिशा: लॉकडाउन में चोरी की कार से परिवार सहित जगन्नाथ मंदिर पहुंचा पुलिस निरीक्षक, निलंबित
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को थामने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू कर रखा है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में यदि पुलिस ही लॉकडाउन का उल्लंघन करे तो आम आदमी से उसके पालन की उम्मीद करना बेमानी होगा। ऐसा ही मामला सामने आया है ओडिशा से, जहां एक पुलिस निरीक्षक लॉकडाउन को तोड़कर परिवार सहित चोरी के वाहन से जगन्नाथ मंदिर पहुंच गया। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया है।
ड्यूटी पर रहते हुए बिना सूचना के पहुंचा मंदिर
पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) सेंट्रल रेंज आशीष सिंह ने बताया कि बाड़चाना थाने के निरीक्षक दीपक कुमार जेना शनिवार को ड्यूटी पर तैनात थे। इसके बाद भी वह बिना छुट्टी लिए लॉकडाउन का नियमों का उल्लंघन करते हुए परिवार सहित 150 किलोमीटर दूर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंच गया। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपित निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दोषी पुलिस निरीक्षक के खिलाफ दर्ज किया मामला
DIG सिंह ने बताया कि मामले में दोषी पुलिस निरीक्षक जेना के खिलाफ पुरी सिंहद्धार पुलिस थाने में सरकारी आदेशों के अवहेलना और ड्यूटी का जिम्मेदारी निर्वहन नहीं करने का मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी।
दोषी पुलिस निरीक्षक ने सफर के लिए किया चोरी की कार का उपयोग
DIG सिंह ने बताया कि दोषी सिंह के सफर के लिए चोरी की कार का उपयोग करने की भी बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि यह कार चंडीखेल निवासी सुशांत डाली की है और गत 20 मार्च को चोरी हुई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद निरीक्षक ने इसे कुछ दिन बाद बरामद कर लिया था। मामले की सूचना मिलने पर कार मालिक ने जाजपुर पुलिस अधीक्षक और कलक्टर के यहां निरीक्षक की शिकायत दर्ज कराई है।
चोरों को गिरफ्तार करने के लिए सुपुर्द नहीं की थी कार
कार मालिक सुशांत डाली ने बताया कि जब उन्हें कार के बरामद होने की सूचना लगी तो वह उसे लेने थोने पहुंच गए। उस दौरान निरीक्षक ने चोरी के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण कार की सुपुर्दगी देने से इनकार कर दिया था।
दोषी निरीक्षक ने दर्शन करने के लिए की कांस्टेबल से अभद्रता
DIG सिंह ने बताया कि दोषी निरीक्षक जेना जब जगन्नाथ मंदिर पहुंचा तो वहां तैनात एक हवलदार ने उन्हें लॉकडाउन में दर्शन करने की इजाजत नहीं होने की बात कहते हुए जाने से रोका। इस पर निरीक्षक जेना भड़क गए और उन्होंने हवलदार से अभद्रता करते हुए कार्रवाई की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने दक्षिणी दरवाजे से मंदिर में प्रवेश किया। इसको लेकर हवलदार ने सिंह द्वारा थाने में निरीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
लॉकडाउन में मंदिरों में प्रवेश पर है रोक
बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इसमें लोगों के घरों से बाहर निकलने के साथ मंदिरों में प्रवेश पर भी रोक है। यही कारण है कि देश के सभी मंदिरों के कपाट अभी बंद हैं और वहां लोगों की भीड़ को रोकने के लिए उन्हें दर्शन करने की इजाजत नहीं दी जा रही है। इसके बाद भी निरीक्षक का पद का दुरुपयोग करते हुए मंदिर में जाना गंभीर मामला है।