NTA ने जारी किए NEET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
क्या है खबर?
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के आयोजन को लेकर चल रहे विरोध के बीच एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
सितंबर में होने वाली NEET परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र और समय के साथ-साथ अन्य जरूरी जानकारियां दी गई हैं। इसके साथ ही उसमें परीक्षा के लिए दिशानिर्देश भी दिए गए हैं।
आइए जानें कैसे करें डाउनलोड।
एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड में दी गई ये जानकारियां
कुछ दिनों पहले NTA द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस में बताया गया था कि एडमिट कार्ड में रोल नंबर, परीक्षा केंद्र नंबर और पता, प्रश्न पत्र माध्यम, रिपोर्टिंग समय और केंद्र का गेट बंद होने का समय आदि दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NEET परीक्षा 13 सितंबर को होगी। इससे पहले 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच JEE मेन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं।
विरोध
परीक्षा रद्द कराना चाहते हैं छात्र
कोरोना वायरस के कारण परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की जा रही है।
बीते रविवार को अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित छात्र और अभिभावकों ने कोरोना वायरस के बीच हो रही परीक्षाओं के प्रति ट्विटर के माध्यम से नारजगी जताई।
उन्होंने ट्विटर पर इसके खिलाफ #SATYAGRAH_AgainstExamsInCovid अभियान शुरू किया।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी परीक्षाओं के विरोध में छात्रों के साथ शामिल हुए।
इस साल NEET के लिए लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
बयान
छात्रों और अभिभावकों ने ही डाला था परीक्षा कराने का प्रभाव- शिक्षा मंत्री
चल रहे विरोध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने 'DD न्यूूज' के साथ इंटरव्यू में कहा कि अभिभावक और छात्र लगातार उन पर दबाव बना रहे थे और पूछ रहे थे कि JEE और NEET का आयोजन क्यों नहीं हो रहा है। छात्र बेहद चिंतित थे और सोच रहे कि आखिर वे कब तक परीक्षा के लिए तैयारी ही करते रहेंगे।
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण परीक्षाओं को दो बार टाला जा चुका है।
प्रक्रिया
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
NEET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप ntaneet.nic.in पर जा सकते हैं।
इसके बाद होम पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड पर टैप करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे आवेदन संख्या, पासवर्ड और जन्म तिथि आदि दर्ज करें। फिर सबमिट बटन पर टैप कर दें।
ऐसा करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने खुल जाएगा। उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
जानकारी
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
NEET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए यहां टैप करें।