अमेरिका: उबर कैब से बैंक लूटने पहुंचा शख्स, ड्राइवर को रुकने को कहा
आपने चोरी करने के बहुत से तरीकों के बारे में सुना होगा, लेकिन अमेरिका में एक शख्स ने बेहद अजीबोगरीब तरीके से चोरी की। 42 वर्षीय जेसन क्रिसमस नामक यह शख्स उबर की कैब से बैंक लूटने के लिए पहुंचा। इतना ही नहीं, क्रिसमस ने बैंक पहुंचकर ड्राइवर को इंतजार करने के लिए भी कहा, जिससे कि वह वापस उसके साथ जा सके। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्रिसमस ने ऐसे की बैंक में चोरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिशिगन के साउथफील्ड के रहने वाले जेसन क्रिसमस ने उबर कैब बुक की और इससे वह हंटिंगटन बैंक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर को उनके वापस आने तक रुकने के लिए कहा और बैंक के अंदर चले गए। कुछ समय बाद क्रिसमस बैंक से चोरी करके बाहर आए और उसी कैब में सवार होकर वहां से लहसेर में अपने घर चले गए। चोरी की सूचना मिलते ही बैंक वालों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने कैब ड्राइवर से की पूछताछ
मौके पर पहुंची साउथफील्ड पुलिस को बैंक के CCTV फुटेज से कैब की नंबर प्लेट मिली, जिसकी मदद से कैब ड्राइवर को पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ की गई। ड्राइवर का कहना है कि उसे इस चोरी के बारे में कुछ भी नहीं मालूम है, वह सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहा था। इसके बाद ड्राइवर की मदद से पुलिस क्रिसमस के घर पहुंच गई।
पुलिस को क्रिसमस के जेब से मिले बैंक से चोरी किए गए रुपये
घर पहुंचकर पुलिस ने क्रिसमस को हथकड़ी लगाकर जमीन पर धकेल दिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। क्रिसमस के शरीर पर लाल रंग लगा देखकर एक पुलिस अधिकारी ने पूछा, "क्या तुम्हें गोली लगी है?" हालांकि बाद में पता चला कि बैंक से चोरी किए गए पैसों में लाल रंग लगा हुआ था, जो चोरी के दौरान क्रिसमस के भी लग गया था। इसके बाद पुलिस ने क्रिसमस के जेब से लांल रंग में रंगी नोटों को बरामद किया।
इसलिए बुक की गई थी उबर
मामले में साउथफील्ड के पुलिस प्रमुख एल्विन बैरन ने कहा कि यह हमारे शहर में पहली बार इस तरह की चोरी की वारदात सामने आई है। उन्होंने आगे कहा, "क्रिसमस का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था, इसलिए वह खुद गाड़ी चलाने को लेकर चिंतित था और चोरी करने के लिए उसने कैब बुक की थी। इस मामले में कैब ड्राइवर निर्दोष है। वह क्रिसमस के मकसद से अनजान था।"