
लंबाई बढ़वाने के लिए 68 वर्षीय बुजुर्ग ने खर्च किए 1.2 करोड़ रुपये, कराई दर्दनाक सर्जरी
क्या है खबर?
दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं।
अमेरिका में भी एक 68 वर्षीय बुजुर्ग ने अपना कद तीन इंच बढ़ाने के लिए 1.2 करोड़ रुपये की सर्जरी कराई है।
उन्होंने तीन महीनों तक जांघ की हड्डी बढ़वाने पर होने वाले दर्दनाक दर्द को झेलकर अपनी लंबाई 5 फुट 6 इंच से 5 फुट 9 इंच करा ली है।
सर्जरी
रॉय ने 3 इंच लंबाई बढ़वाने के लिए कराई कॉस्मेटिक सर्जरी
रॉय कॉन नामक इस शख्स ने 68 साल की उम्र में जांघ की हड्डी लंबी करने वाली कठिन और दर्दनाक कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेकर अपनी लंबाई बढ़वाई है।
इस सर्जरी पर उन्होंने करीब 1.30 लाख पाउंड यानी 1.2 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
1950 के दशक से यह कॉस्मेटिक सर्जरी हो रही है और इसके बारे में रॉय को पहले से ही जानकारी थी। इसके बावजूद उन्होंने 68 की उम्र में यह सर्जरी कराने का फैसला लिया।
कारण
कम लंबाई होने की वजह से हमेशा से छोटा महसूस करते थे रॉय
रॉय ने ज्यादा उम्र होने के बावजूद सर्जरी कराने के पीछे का कारण बताते हुए ITV से कहा, "मैं हमेशा से छोटा महसूस करता था, हालांकि यह कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं था। लेकिन जब मैं इस सर्जरी को कराने में सक्षम हो गया तो मैंने लंबाई बढ़वा ली।"
उन्होंने आगे कहा कि वह इस सर्जरी के बारे में पहले से जानते थे और इसमें जितनी इंच लंबाई बढ़वानी होती है, उसी हिसाब से पैसे भी लगते हैं।
बयान
खुद की खुशी के लिए कराई है सर्जरी- रॉय
रॉय ने कहा कि सर्जरी के बाद उन्हें रिकवरी करने में काफी दिक्कत हुई थी क्योंकि यह बहुत दर्दनाक सर्जरी है।
अपने परिवार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "इस मामले में मेरी पत्नी मुझसे ज्यादा परेशान थी क्योंकि वह मुझे वैसे ही पसंद करती थी, जैसा मैं था। उसे मेरी लंबाई से कोई दिक्कत नहीं थी। ये सर्जरी तो मैंने खुद के लिए कराई है, किसी और के लिए नहीं।"
बयान
सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने क्या कहा?
लास वेगास के पास लिम्बप्लास्टएक्स इंस्टीट्यूट में रॉय की सर्जरी करने वाले डॉ केविन देबिपरशाद ने बताया कि इस सर्जरी को पूरा करने में उन्हें करीब डेढ़ घंटे लगते हैं।
उन्होंने कहा, "पैर की एक इंच हड्डी बढ़ने में लगभग 25 दिन का समय लगता है और तीन इंच बढ़ने में करीब ढाई या तीन महीने लग जाते हैं। इस बीच मरीज को काफी दर्द से गुजरना पड़ता है।"
कॉस्मेटिक सर्जरी
न्यूजबाइट्स प्लस
लिम्बप्लास्टएक्स कॉस्मेटिक लिम्ब-लेंडिंग सर्जरी एक 'न्यूनतम इनवेसिव' सर्जरी है, जिसमें फीमर यानी जांघ की हड्डी को तोड़ कर इसमें धातु की कीलें डाली जाती हैं।
इससे व्यक्ति की लंबाई धीरे-धीरे बढ़ जाती है, लेकिन इस प्रक्रिया में महीनों लग जाते हैं।
इसके जरिए एक व्यक्ति की लंबाई करीब छह इंच तक बढ़ाई जा सकती है, लेकिन जितने इंच लंबाई बढ़वानी हो, उसी हिसाब से खर्च होता है।
यह सर्जरी 55 लाख रुपये से शुरू होती है।